16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोविड-19 के मामले 13 लाख के पार, मृतकों की संख्या 31,358 , जानें राज्यों में क्या है स्थिति

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख के आंकड़े को पार कर गई. महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे. इस संक्रामक रोग से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गई. वहीं, 757 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31,358 हो गई .

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख के आंकड़े को पार कर गई. महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे. इस संक्रामक रोग से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गई. वहीं, 757 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31,358 हो गई .

मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं, मृत्युदर में और गिरावट आई है और यह 2.35 प्रतिशत पर आ गई है. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

Also Read: महाराष्ट्र में 8,200 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित अबतक 93 की मौत

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई. वायरस संक्रमण से असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज की मौत हुई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 24 जुलाई तक 1,58,49,068 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,20,898 नमूनों की जांच शु्क्रवार को की गई. एक दिन में कोरोना वायरस के लिए की गई ये सर्वाधिक जांच हैं. अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,132 लोगों की मौत हुई. इसके बाद दिल्ली में 3,777, तमिलनाडु में 3,320, गुजरात में 2,278, कर्नाटक में 1,724, उत्तर प्रदेश में 1,348, पश्चिम बंगाल में 1,290, आंध्र प्रदेश में 933 और मध्य प्रदेश में 791 लोगों की मौत हुई.

राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 602, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 382, जम्मू कश्मीर में 296, पंजाब में 282, बिहार में 220, ओडिशा में 120, असम में 76, झारखंड में 70, उत्तराखंड में 60 और केरल में 54 मरीजों ने जान गंवाई. छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 36, पुडुचेरी में 35, गोवा में 29, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लद्दाख में दो-दो तथा नगालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 जुलाई तक कुल 1,58,49,068 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से शुक्रवार को गत (24 घंटे में) कुल 4,20,898 नमूनों की जांच की गई. आईसीएमआर के मुताबिक, इसके साथ ही प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या भी बढ़कर 11,485 हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.

कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,57,117 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 1,99,749, दिल्ली में 1,28,389, कर्नाटक में 85,870, आंध्र प्रदेश में 80,858, उत्तर प्रदेश में 60,771, पश्चिम बंगाल में 53,973 और गुजरात में 53,545 मामले सामने आए. तेलंगाना में 52,466, राजस्थान में 34,178, बिहार में 33,926, हरियाणा में 29,755, असम में 29,921 और मध्य प्रदेश में 26,210 लोग संक्रमित पाए गए. ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 22,693, जम्मू कश्मीर में 16,782, केरल में 16,995.

पंजाब में 12,216 पर पहुंच गए. झारखंड में 7,493, छत्तीसगढ़ में 6,731, उत्तराखंड में 5,445, गोवा में 4,540, त्रिपुरा में 3,759, पुडुचेरी में 2,515, मणिपुर में 2,146, हिमाचल प्रदेश में 1,954 और लद्दाख में 1,246 लोग संक्रमित पाए गए. नगालैंड में संक्रमण के 1,239, अरुणाचल प्रदेश में 1,056 और चंडीगढ़ में 823 मामले सामने आए. दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 815 मामले सामने आए. मेघालय में 588, सिक्किम में 477, मिजोरम में 361 और अंडमान तथा निकोबार में 259 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें