देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच तमिलनाडु के थेनी जिले के एक ही स्कूल से 31 छात्रों की कोरोना संक्रमीत होने की खबर सामने आई है. इसके अलावा 10 छात्रों के माता- पिता की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
Tamil Nadu | 31 students have tested COVID positive from the same school in Andipatti in Theni district. 10 parents have also tested positive. The district education department has temporarily closed the school after a huge number of covid cases were reported there.
— ANI (@ANI) July 8, 2022
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,815 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद 1,22,335 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 38 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है.
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 नमूनों की जांच की गई. दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई. बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
देश में संक्रमण से अब तक कुल 5,25,343 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,964, केरल से 70,089, कर्नाटक से 40,122, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,277, उत्तर प्रदेश से 23,545 और पश्चिम बंगाल से 21,233 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
Also Read: पटना में मिले कोरोना के 186 नये मरीज, छह डॉक्टर भी हुए संक्रमित, बिहार में 1573 से ज्यादा बीमार
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
(इनपुट- भाषा)