Coronavirus: देश में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा टेंशन महाराष्ट्र ने बढ़ाई है. अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या बीते 24 घंटों में बढ़कर 1115 हो गई है. वहीं, कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 560 मरीज कोरोना को हराकर घर वापस आ गये हैं.
Maharashtra reports 1115 new #COVID19 cases, 560 recoveries and 9 deaths in the last 24 hours.
Active cases 5421 pic.twitter.com/pVNyDp3LED
— ANI (@ANI) April 12, 2023
दिल्ली में दो सप्ताह में 15 की मौत: कोरोना का आतंक दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तो इजाफा हो ही रहा है, यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 12 दिनों में कोविड संक्रमण से संबंधित 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है.
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 108 नये मामले दर्ज किये गये. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गयी. यहां उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, सर्वाधिक 68 नए मरीज देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि नैनीताल जिले और हरिद्वार में 15 और 8 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इसी कड़ी में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरू एम सुब्रमण्यन ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 500 या 1000 के आंकड़े के पार जाने की स्थिति में राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य करने पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना उपयुक्त रहेगा. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में क्रमिक वृद्धि हो रही है और संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Bathinda Firing: गायब इंसास रायफल और गोलियां बरामद, फोरेंसिक जांच की तैयारी, हो सकता है बड़ा खुलासा
देश में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या: देश के कई और राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. बात करें देश की तो पूरे भारत में बीते कई दिनों से कोविड के मामले पांच हजार से ज्यादा आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7830 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद भारत में एक्टिव केस 40,215 हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते 12 दिनों में कोरोना से संबंधित 15 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.