23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Lockdown : स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद लेकिन नहीं रूकेगी पढ़ाई, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

Coronavirus के खतरे को देखते हुए Modi सरकार ने Lockdown को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है, जिसके बाद से सभी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अपनी पढ़ाई की चिंता सताने लगी है. सरकार ने इसके लिए नया गाइडलाइंस जारी किया है, जिससे किसी भी छात्रों को पढ़ाई में समस्या नहीं होगी.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए मोदी सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है, जिसके बाद से सभी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अपनी पढ़ाई की चिंता सताने लगी है. सरकार ने इसके लिए नया गाइडलाइंस (Guidelines) जारी किया है, जिससे किसी भी छात्रों को पढ़ाई में समस्या नहीं होगी.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सभी स्कूल कॉलेज अपने छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने का काम करें. साथ ही छात्र कॉलेज के बाद डीडी और अन्य शैक्षणिक चैनलों पर शिक्षा से जुड़े प्रोग्राम देख सकते हैं. इन प्रोग्रामों में बच्चों को सभी विषयों के बारे में ऑनलाइन अध्यन कराया जायेगा.

Also Read: Corona Lockdown : ये गलती भूल कर भी न करें, हो सकती है एक साल की सजा

भारत पढ़े ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू– केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बीते दिनों बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए भारत पढ़े ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस कार्यक्रम में छात्र भी अपना आइडिया दे सकते हैं.

Also Read: Lockdown 2 के बावजूद IT कम्पनियां जॉब देने से नहीं हटेंगी पीछे, जानिए क्या है प्लान

ई-लर्निंग एप्प सबसे बड़ा हथियार- कोरोनावायरस महामारी के बाद छात्र सबसे ज्यादा ई-लर्निंग एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 15 दिनों में ई लर्निंग एप्प पर 100 गुना लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार की कोशिश है कि लोग अधिक से अधिक इन माध्यमों का उपयोग करें.

आंगनबाड़ी बच्चों को डोर-टू-डोर भोजन की व्यवस्था- सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक आंगनबाड़ी में जो बच्चे पढ़ रहे हैं, उनके लिए डोर-टू-डोर भोजन की व्यवस्था की जाये. इससे पहले, आंगनबाड़ी बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिलने की खबर कई राज्यों से आयी है, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया है.

Also Read: Lockdown 2 guidelines : घर से बाहर निकले तो मास्क लगाना जरूरी, थूका तो होगी ये सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें