16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Guidelines: कर्नाटक में रात 1 बजे तक ही मना सकेंगे जश्न, जानें अन्य राज्यों का हाल

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए जिनमें सिनेमाघरों और शिक्षण संस्थानों में मास्क को अनिवार्य बनाना और वृद्धों सहित अधिक खतरे वाली आबादी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह शामिल है.

चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भारत में सरकारें अलर्ट मोड़ पर काम कर रही हैं. इधर कर्नाटक सरकार ने नये साल में जश्न मनाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल पालन अनिवार्य कर दिया गया है. फिलहाल नये साल को लेकर कर्नाटक सरकार ने ही गाइडलाइन जारी की है, अन्य राज्यों से अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है.

1 बजे रात मना पायेंगे नये साल का जश्न

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए जिनमें सिनेमाघरों और शिक्षण संस्थानों में मास्क को अनिवार्य बनाना और वृद्धों सहित अधिक खतरे वाली आबादी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह शामिल है. सरकार ने निर्देश दिया है कि बार, रेस्तरां और पब में केवल उन लोगों को प्रवेश दिया जाए जिन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दो खुराकें ली हैं. ऐसे स्थानों को नये साल पर बैठने की क्षमता के बराबर ही मेहमानों की मेजबानी करने को कहा गया है. एक जनवरी को नए साल का जश्न भी रात एक बजे तक खत्म करने का निर्देश दिया गया है.

कर्नाटक में भीड़ वाले स्थानों पर मास्क अनिवार्य

नये साल पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है और बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ऐसे स्थानों से बचने की सलाह दी गई है.

Also Read: कोरोना की धमक से लोग चिंतित, महीनों से समाप्त है कोविड-19 की वैक्सीन, रेफरल अस्पताल में संसाधन की कमी

एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच

कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार बेंगलुरु और मंगलुरु हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत की कोविड जांच की जा रही है और लक्षण वाले मरीजों को दो समर्पित अस्पतालों में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीएफ7 ओमीक्रोन का उप स्वरूप है जिसके संक्रमण का सामना देश करीब एक साल पहले कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें