11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना के गृहमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

देश में बढ़ते कोरोना मामलों (new corona cases) ने चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है. देश में हर रोज कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच खबर यह है कि तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद अली (Home minister telangana) भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले मोहम्मद महमूद अली का सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रित पाये जाने के बाद भी गृहमंत्री ने खुद को होम कोरेंटिन नहीं किया था. साथ ही 26 जून करो भी मंत्री कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इसके कारण अब हालात और बिगड़ गये हैं. मंत्री के अलावा मंत्री के करीब रहने वाले और पांच लोग भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गृहमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश में बढ़ते कोरोना मामलों ने चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है. देश में हर रोज कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच खबर यह है कि तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद अली भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले मोहम्मद महमूद अली का सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रित पाये जाने के बाद भी गृहमंत्री ने खुद को होम कोरेंटिन नहीं किया था. साथ ही 26 जून करो भी मंत्री कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इसके कारण अब हालात और बिगड़ गये हैं. मंत्री के अलावा मंत्री के करीब रहने वाले और पांच लोग भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गृहमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दे कि सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के लगभग 14000 मामले हैं. इनमें से 9 हजार सक्रिय मामले हैं. कोरोना संक्रमण से राज्य में अबतक 247 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले सप्ताह से ही राज्य में कोरोना टेस्ट की दर को बढ़ाया गया है. ऐसे में हर रोज एक हजार से करीब नये मामले आ रहे हैं. राज्य सरकार ने अब हर घर में जाकर स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है. इस कार्य को 90 दिनों में पूरा किया जाना है. इस बीच तेलंगाना के गांधी अस्पताल में केंद्रीय टीम का दौरा होने वाला है.

Also Read: Covid-19: देश में बीते 24 घंटों में 380 की मौत- 19 हजार से ज्यादा केस, अबतक 16475 लोगों की मौत

कोविड-19 का लगातार बढ़ रहा संक्रमण अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर से एक लाख 67 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान करीब 3700 लोगों की जान भी गई है. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख 37 हजार 77 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 28 हजार 437 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक इलाज के बाद 10 लाख 93 हजार 456 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 14 लाख 15 हजार 184 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें