देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. केरल में रविवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,322 नए मामले मिले हैं. इसके बाद से राज्य में अब तक कुल संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 66,53,272 पर पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या 70,048 हो गयी. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 3,258 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. मई की अपेक्षा जून के महीने में संक्रमण के नए मामलों में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में जुलाई के शुरुआती दो दिनों में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मई में संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत थी जोकि जुलाई में बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण की दर में लगातार हो रही वृद्धि चिंताजनक मानी जा रही है.
सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,254 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. ईस्ट सिक्किम जिले में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए और साउथ सिक्किम में एक नए संक्रमित का पता चला. बुलेटिन में कहा गया कि सिक्किम में अब कोविड के 47 मरीज उपचाराधीन हैं और महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 37,998 लोग ठीक हो चुके हैं. हिमालय में बसे इस राज्य में अब तक कोविड-19 से 454 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Also Read: बिहार में फिर डराने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में मिले 226 नये संक्रमित, पटना में 704 एक्टिव मरीज
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 761 मुंबई से सामने आए हैं. ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. छह रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,940 हो गई है। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 2,971 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी.
(इनपुट- भाषा)