लाइव अपडेट
टीकाकरण शुरू होने की खुशी में जलाया गया कोरोना वायरस का पुतला
देशभर में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने की खुशी में मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस का पुतला और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
Tweet
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण 167 बूथों पर होगा सभी को टीकाकरण करने में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा. तब तक हमें COVID संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना होगा.
Tweet
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत
Tweet
सीरम इंस्टिट्यूट के अदार पूनावाला ने भी लगवायी कोरोना वैक्सीन
Tweet
सचिन तेंदुलकर ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
Tweet
जम्मू-कश्मीर में भी शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण का अभियान
Tweet
गुजरात में भी शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
Tweet
दिल्ली एम्स में लगा कोरोना का पहला टीका
Tweet
दूसरे फेज में 30 करोड़ लोगों को लगेगा टीका - PM
PM मोदी ने कहा कि दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है. जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा.
Tweet
भारत को टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे बड़ा - PM
PM मोदी ने कहा कि देश में आज कोरोना टीकाकरण अभियान सबसे बड़ा है और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और हम वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं संबोधित
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कुछ ही देर में COVID-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन एम्स पहुंच चुके हैं, जहां स्वास्थ्य मंत्री यहां पर कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
Tweet
महाराष्ट्र में भी पूरी तैयारी कर ली गयी है. देश में आज 3,006 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा और हर साइट पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
Tweet
झारखंड के 24 जिलों के 48 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. देशभर में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के मद्देनज़र रांची के सदर अस्पताल को सजाया गया है.
Tweet
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जहां आज डॉक्टरों, नर्सिंग और स्वच्छता कर्मचारियों को आज वैक्सीन दी जाएगी.
Tweet
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए देश के सभी राज्यों में है पूरी तैयारी.
Tweet
झारखंड में 48 केन्द्रों पर लगेगा टीका
आज से राज्य के 24 जिलों के 48 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इसकी शुरुआत हर जिला में दो केद्रों से होगी. 48 केंद्रों पर 4,800 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है. टीकाकरण के लिए जितनी डोज दी गयी है, उसे पूरा होने तक अलग-अलग दिन टीका लगाया जायेगा.
टीकाकरण को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी स्थित सदर अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. टीका लेनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उनका अनुभव सुनेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के महाभियान को शुरू करेंगे.
Tweet
बता दें कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र बनाये गये हैं और प्रत्येक केंद्र पर 100-100 लाेगों को टीका देने का लक्ष्य है.
Tweet
बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए पहले को-विन एप पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा. को-विन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है. वहीं टीकाकरण के लिए सावधानियों पर बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस समय टीका नहीं लेना चाहिए.