13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine लगाने में भारत दुनिया में सबसे तेज, इंग्लैंड और अमेरिका को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

Corona Vaccine : देश भर में जारी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 75 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं. देश में गुरूवार को कुल 5,05,010 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई.

  • भारत में 26 दिनों में 70 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये गये हैं.

  • 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है.

  • देश में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मचारियों के 65 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को टीका लग चुका है.

Corona Vaccine : भारत में 26 दिनों में 70 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये गये हैं. भारत इतने कम दिनों में टीकाकरण के इस आंकड़े तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, जबकि अमेरिका को 27 दिन और ब्रिटेन को 48 दिन लग गये थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है.

मंत्रालय के अनुसार, 11 फरवरी को सुबह आठ बजे तक देश भर में जारी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 75 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं. देश में गुरूवार को कुल 5,05,010 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई. वहीं बिहार में सबसे अधिक 79 प्रतिशत पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गये हैं.

Also Read: Teera Kamat : किस रोग से ग्रसित है 5 माह की तीरा, जिसे लगेगा 16 करोड़ रुपये का इंजेक्‍शन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक हर दिन वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मंत्रालय के अनुसार तेरह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मचारियों के 65 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को टीका लग चुका है.

पिछले 24 घंटे में 9 हजार मामले आये सामने 

वही देश में कोरोना मामलों की बात करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,309 नए मामले सामने आये हैं. देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,80,603 हो गयी है. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल मृतकों की संख्या 1,55,447 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,35,926 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,89,230 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें