16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus vaccine: वैक्सीन पर करोड़ों का खर्च,जानें क्या है स्थिति

nirmala sitharaman announcement today कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.nirmala sitharaman news विशेषज्ञ मानते हैं कि जबतक दवाई नहीं तबतक स्थिति सामान्य नहीं होगी.corona vaccine in india सरकार भी यही ना रा दे रही है जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं. corona vaccine update in india सरकार कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए खर्च कर रही है. corona vaccine status in india

कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. विशेषज्ञ मानते हैं कि जबतक दवाई नहीं तबतक स्थिति सामान्य नहीं होगी. सरकार भी यही ना रा दे रही है जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं. सरकार कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए खर्च कर रही है.

आज निर्मला सीतारमण ने 900 करोड़ रुपये कोविड सुरक्षा मिशन में रखा है. सरकार इन पैसों का खर्च कोरोना वैक्सीन और कोरोना कंट्रोल में करेगी. आज निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत के 3.0 के तहत 12 प्रमुख घोषणाएं की है जिसमें रोजगार और व्यापार अहम रहा. उन्होंने कहा अर्थव्यस्था पटरी पर लौट रही है.

900 कोरोड़ कोरोना की वैक्सीन और कोविड से सुरक्षा पर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्प्रेंस कर नये आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. इस मौके पर उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी विभाग(Department of Biotechnology) को कोरोना वैक्सन पर रिसर्च करने के लिए 900 करोड़ रुपये दिये हैं. सरकार का पूरा ध्यान देश में विकसित किये जाने वाले वैक्सीन पर है. कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में अबतक की स्थिति पर नजर डालें तो पायेंगे पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड के फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

Also Read: Dhanteras 2020 Date: इस धनतेरस सोना खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

क्या है भारत की स्थिति

ICMR और SII ने नोवावेक्स, अमेरिकी की ओर से विकसित और SII द्वारा अपस्केल की गई कोवावैक्स के क्लीनिकल विकास के लिए सहयोग किया है. भारत कोरोना की वैक्सीन पर अपने शोध को और मजबूत कर रहा है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अगर छोड़ दें तो ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और जायडस कैडिला जैसी बड़ी कंपनियां भी इस पर रिसर्च कर रही हैं, अगर इनमें से कोई भी कोरोना की वैक्सीन बनाने में सफल होता है तो भारत को इसका फायदा मिलेगा.

Also Read: Coronavirus Vaccine & Aadhar Card News : कोरोना वैक्सीन लेनी है तो रखें आधार कार्ड तैयार …

वैक्सीन कबतक आयेगी

इसे लेकर सरकार , वैज्ञानिक और रिसर्च करने वाली कंपनियां अलग- अलग दावा करतीं है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि नये साल की शुरुआती दो महीनों के अंदर वैक्सीन उपलब्ध हो सकता है. संभव है कि इससे जल्दी भी वैक्सीन आ जाये सीरम इंस्टिट्यूट (SII) के सीईओ आदर पूनावाला की मानें तो वो इसी साल के दिसंबर महीने तक वैक्सीन तैयार होने की बात कहते हैं .

उन्होंने कहा, वैक्सीन तैयार होने की गति ब्रिटेन की टेस्टिंग और डीसीजीआई के अप्रूवल पर निर्भर करता है क्योंकि ब्रिटेन डेटा साझा करेगा तभी इमर्जेंसी ट्रायल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में आवेदन किया जाएगा. मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही टेस्ट भारत में भी किये जा सकते हैं. वैक्सीन बन जाने के बाद इसे कई स्तर से गुजरना होगा और यह आपतक पहुंचते – पहुंचते समय लगा देगा.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें