25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कोरोना बेलगाम: खांसी-बुखार हो, तो माने जायेंगे कोरोना संदिग्ध, ICMR ने जारी की गाइडलाइन

Coronavirus updates : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे जांच बढ़ायें क्योंकि संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से भारी दबाव के कारण आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम आने में देर हो सकता है.

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेलगाम हो गयी है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर परीक्षण में तेजी लाने को कहा है. साथ कुछ लक्षण भी बताये गये हैं जिनके उभरने पर संबंधित व्यक्ति को संदिग्ध कोरोना संक्रमित माना जाये, जब तक कि उसकी रिपोर्ट निगेटिव ना आ जाये.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे जांच बढ़ायें क्योंकि संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से भारी दबाव के कारण आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम आने में देर हो सकता है.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा जांच बढ़ायें

  • स्व-परीक्षण किट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें

  • खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, बदन दर्द संदिग्धों के लक्षण

आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी स्थिति में सरकारों को तेजी से एंटीजन टेस्ट बढ़ाना चाहिए और लोगों को स्व-परीक्षण किट का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए. गौरतलब है कि कई को स्व-परीक्षण किट को सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है.

कोरोना संदिग्धों के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने आज कुछ लक्षण बताये हैं, जिनके उभरने पर किसी व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध माना जायेगा. वे लक्षण हैं- खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, बदन दर्द, हाल ही में स्वाद या गंध की कमी, थकान और दस्त के साथ बुखार आना. मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया जाना जरूरी है.

महाराष्ट्र में आज आये 8,067 केस

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 8,067 मामले सामने आये है, जिनमें से चार केस ओमिक्राॅन वैरिएंट के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज 1,766 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि आठ लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है.

पिछले 24 घंटे में बंगाल में कोरोना के 3,451 मामले सामने आये हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है. वहीं 1,510 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में 49 नये मामले सामने आये हैं. झारखंड में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज विधायक अंबा प्रसाद भी कोरोना पाॅजिटिव हो गयीं उन्होंने खुद ट्‌वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें