नयी दिल्ली : कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने आगामी 26 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया है. चुनाव आयोग ने यह फैसला आयोग की उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया है. आयोग ने आदेश जारी कर बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुये चुनाव को स्थगित कर दिया है. आयोग द्वारा मंगलवार को जारी बयान में इस आशय के फैसले की जानकारी देते हुये बताया गया कि जल्द ही चुनाव की नयी तारीख की घोषणा की जायेगी.
17 राज्यों की 55 सीट खाली– संसद के ऊपरी सदन में अप्रैल तक 17 राज्यों की 55 सीटें रिक्त हो जायेगी, जिसके कारण इन सीटों पर चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इनमें महाराष्ट्र से (7), ओडिशा से (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं.
इसके अलावा 32 सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही है, जिनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर और राजस्थान कोटे की सीट शामिल हैं.
37 निर्विरोध चुने गये- चुनाव से पहले ही 63 में से 37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी प्रमुख हैं.
तारीख तय नहीं– चुनाव आयोग ने 26 मार्च रद्द चुनाव कब होगा? इसकी कोई तारीख तय नहीं की है. माना जा रहा है कि राज्यसभा का यह चुनाव 10 अप्रैल के बाद ही हो. हालांकि वर्तमान में चल रहे सत्र पांच तारीख को खत्म हो जायेगा. ऐसे में ने सदस्य अगले सत्र से संसद की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे.