Coronavirus in india, Indian Army : देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं भारतीय सेना के जवानों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. भारतीय सेना के तीनों अंगों थल सेना, नौसेना और वायुसेना में अब तक 20 हजार के करीब जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
लोकसभा में पूछे गये एक सवाल के जबाव में केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने बतया कि भारतीय सेना के तीनों अंगों थल सेना, नौसेना और वायुसेना में अब तक क्रमशः 16,758, 1,365 और 1,716 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. थल सेना में अब तक कोरोना से 32 जवानों की मौत हो चुकी है, वहीं वायुसेना में 3 लोगों की जान जा चुकी है. नौसेना में कोरोना से मौतों की संख्या ‘शून्य’ है.
बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 81 हजार से अधिक हो गई है. देश में कोरोना वायरस के 10 लाख केस पिछले 11 दिनों में सामने आए हैं, वहीं 16 दिनों में अबतक 20 हजार मरीजों ने दम तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में 1290 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,290 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले और 82,066 मौतें शामिल हैं.
Posted by : Rajat Kumar