13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: अगस्त तक देश का हर 15वां शख्स था कोरोना की चपेट में, सीरो सर्वे में आये चौंकाने वाले नतीजे

Coronavirus in india, ICMR sero survey: देश में कोरोना को लेकर पैदा हुए हालात और वर्तमान स्थिति की जानकारी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर ने जानकारी दी.

Coronavirus in india, ICMR sero survey: देश में कोरोना को लेकर पैदा हुए हालात और वर्तमान स्थिति की जानकारी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंगलवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR ने कई चौकांने वाले आंकड़े देश के सामने रखे हैं. ICMR की दूसरी नेशनल सीरो रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2020 तक 10 साल से ज्यादा की उम्र का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में आ चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कोरोना को लेकर जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक देश में दूसरे सीरो सर्वे में 10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कोरोना का प्रसार 6.6 फीसदी पाया गया. वहीं दिल्ली में दूसरे चरण के सीरो सर्वे में 29.1 फीसदी कोरोना का प्रसार पाया गया, पहले सर्वे में यहा आंकड़ा 23.5 फीसदी था. आईसीएमआर ने बताया कि पहले सीरो सर्वे में देश की .73 फीसदी आबादी में कोरोना संक्रमण का अनुमान था, अब यह 7.1 फीसदी है. देश के शीर्ष बायोमेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने 17 जिलों में 17 अगस्त और 22 सितंबर के बीच 70 जिलों में दूसरा सीरो सर्वे किया था.

Also Read: मुकेश अंबानी हर घंटे कमा रहे हैं इतने करोड़ रुपये, लॉकडाउन का भी नहीं पड़ा कोई असर

आज दी गई जानकारी के मुताबिक देश के शहरी स्लम में 15.6 फीसदी, गैर स्लम इलाकों में 8.2 फीसदी प्रसार पाया गया. जबकि ग्रामीण स्लम इलाकों में 4.4 फीसदी प्रसार पाया गया. इससे पता चला कि ग्रामीण सेटिंग्स की तुलना में मलिन बस्तियों में संक्रमण का जोखिम चार गुना अधिक था और गैर-स्लम शहरी क्षेत्रों में दोगुना था. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6 कंपनियां रेमिडेसिवीर का निर्माण कर रही हैं और यह आसानी से हर जगह उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया देशभर में अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हो चुकी हैं. पिछले सप्ताह 77.8 लाख जांच हुई हैं.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें