लाइव अपडेट
देश भर के एयरपोर्ट पर अलर्ट
भारत में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ किया कि देश में अब तक 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ईरान में फंसे भारतीयों का परीक्षण करने के लिए वहीं पर एक लैब बनाई जाएगी. अभी 25 संक्रमित लोगों में इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित पाए गए शख्स के कारण उसके परिवार के आगरा में रहने वाले छह लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
Health Ministry officials: At least 25 people suspected of Coronavirus are admitted at Safdarjung hospital. 4 suspected cases of Coronavirus are kept in isolation at Dr. Ram Manohar Lohia hospital. #Delhi pic.twitter.com/xbDIeHI8lu
— ANI (@ANI) March 4, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी
दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 14 इतालवी नागरिक, जयपुर में इतालवी नागरिकों के संपर्क में आया एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. आगरा में कोरोना वायरस के छह मामले सामने आए, मरीज दिल्ली के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो इस संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाया गया. सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी. वायरस के बारे में मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं, ये समस्या विदेशों से आवाजाही करने वाले लोगों से फैली है.
होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने कोरोनावयरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने दुनिया भर के विशेषज्ञों से कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है. बजट सत्र के दौरान संसद में भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला. महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा संसद में मास्क लगाकर पहुंचीं.
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020
15 कोरोना वायरस पॉजिटिव
दिल्ली के आईटीबीपी कैंप में निगरानी में रखे गए इटली के 21 नागरिकों में से 15 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. एम्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था.
भाजपा नेता ने मुलाकात करने पर ‘नमस्कार' करने को कहा
कोरोना वायरस के भारत में फैलने की आशंका के मद्देनजर गोवा के भाजपा नेता ने लोगों को सुझाव दिया है कि उन्हें एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए भारतीय शैली के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर ‘नमस्कार' करना चाहिए. पणजी के पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुंकोलियेंकर ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इस जानलेवा वायरस के फैलने की आशंका के चलते पर्याप्त एहतियात बरतें.
दिल्ली में 70 लोग निगरानी में
दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद करीब 70 लोगों को निगरानी में रखा गया है. नोएडा में दो स्कूलों को ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. लेकिन कोरोना के खौफ के कारण घर वाले बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.
नोएडा के 6 लोगों की जांच निगेटिव
नोएडा में 6 लोगों से लिए गए सैंपल कोरोना वायरस के टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं, लेकिन सभी को 14 दिन तक विशेष निगरानी में रखा जाएगा. अगर लक्षण विकसित होते हैं तो दोबारा जांच की जाएगी. सरकार और प्रशासन नजर बनाए हुए है, घबराने की जरूरत नहीं है.
घातक वायरस के खिलाफ ‘युद्ध' की घोषणा
दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 और मामले सामने आए. हालांकि एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में यह संख्या काफी कम है. दक्षिण कोरिया में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,328 हो गई है, जो चीन के बाहर सबसे ज्यादा है. सियोल में मंगलवार को 851 नए मामले सामने आए थे. देश के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने घातक वायरस के खिलाफ ‘युद्ध' की घोषणा की है.
विश्व बैंक ने की 12 अरब डॉलर की घोषणा
विश्व बैंक के अनुसार कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे जरूरतमंद देशों के लिए 12 अरब डॉलर तक की सहायता राशि सुनिश्चित की गई है. इस सहायता पैकेज के अंतर्गत इमरजेंसी वित्त मदद, नीतिगत सुझाव और तकनीकी सहायता भी शामिल होगी.
महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 6 संदिग्ध
दिल्ली और आगरा के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 6 संदिग्ध मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. इन 6 में से 2 संदिग्धों को पुणे और बाकी 4 को मुंबई में अलग निगरानी में रखा गया है. इनमें से एक संदिग्ध चंद्रपुर जिले के वरोरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये संदिग्ध हाल ही में इटली से लौटा था. फिलहाल वह भी डॉक्टरों की निगरानी में है.
बरती जा रही विशेष सतर्कता
देश में कोरोना वायरस से ग्रसित नए मरीजों के सामने आने के बाद सरकार इसे फैलने से रोकने की हर संभव कोशिश में जुटी है. इसके तहत वायरस से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले एक-एक व्यक्ति और फिर उन व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों तक निगरानी रखी जा रही है. उनमें से किसी में भी वायरस से संक्रमण की आशंका पाए जाने पर उन्हें अलग-थलग बार्ड में विशेष निगरानी में रख दिया गया है. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन तक की ईकाई को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि निगरानी की पूरी
स्कूलों में दो माह की छुट्टी
कोरोना वायरस के खौफ के चलते निर्वासित तिब्बत सरकार की ओर से संचालित तिब्बती चिल्ड्रन ने अपने देश भर में संचालित सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को दो माह की छुट्टी कर दी है.
वीजा भी रद्द
चीन के बाद अब ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान के वीजा भी रद्द कर दिया गया है. भारतीयों को भी वायरस प्रभावित देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
कोरोना वायरस से मुकाबला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने और इसके लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. तेलंगाना और कर्नाटक की राज्य सरकारों ने संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी है.
कोरोना से हाहाकार
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के करीब 70 देशों में अपना कहर बरपाने के बाद अब भारत में दस्तक दे चुका है. कोरोना के कहर से दुनिया भर में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार से लेकर अब तक भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले हैं जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप है. भारत के कई हिस्सों से जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली और आगरा के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से संक्रमित छह संदिग्ध मिले हैं. कोरोना वायरस के कुछ पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड आ गई है. पढ़ें हर अपडेट...