21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus India News Update: असम में 89 मौतें, हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 6,818 नए मामले, असम में 53 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus India Live Update: देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Corona New Cases) के 2,67,334 नये मामले सामने आये. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पहली बार ऐसा हुआ है कि लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम केस आये हैं. इससे पहले तीन लाख से ज्यादा केस रोजोना सामने आ रहे थे. संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद कोरोना (Corona Death toll) से मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक को देश भर में संक्रमण से 4529 लोगों की मौत हुई जो एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज दो बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट से लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

असम में 89 मौतें

असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,143 नए मामले सामने आए है. वहीं, 4,057 डिस्चार्ज और 89 मौतें दर्ज की गई हैं. जबकि, सक्रिय मामले 48,390, कुल मामले 3,47,001, सक्रिय मामले 48,390 और कुल मामले 3,47,001 दर्ज हुई है.

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 6,818 नए मामले

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,818 नए मामले सामने आए है. वहीं, 11,821 रिकवरी और 153 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 7,16,507 और सक्रिय मामले 70,758 दर्ज हुई है.

असम में 53 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

असम में डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त पल्लब गोपाल झा ने बताया कि सेंट्रल जेल में कल हमने सभी कैदियों का कोविड टेस्ट कराया, जिसमें से 53 कैदी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. सभी को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है, डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा दी गई है. आगे भी हम टेस्टिंग कराते रहेंगे.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,336 नए केस

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि, रिकवरी रेट 91.4% है.

दिल्ली एम्स में ब्लैक फंगस के 75-80 मामले

दिल्ली में भी म्यूकोर्माइकोसिस यानि ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि एम्स में ब्लैक फंगस के 75-80 मामले, मैक्स अस्पताल में 50 मामले, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 10 मामले सामने आए हैं.

डॉ हर्षवर्धन ने किया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट का निरीक्षण

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में नए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट का निरीक्षण किया. यहां हाल ही में ऑक्सीजन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट लगाया गया है.

तेलंगाना सरकार ने 10 मिलियन कोरोना वैक्सीन के डोज के लिए जारी किया टेंडर

तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना राज्य चिकित्सा सेवा और बुनियादी ढांचा विकास निगम को कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन खुराक की आपूर्ति के लिए अल्पकालिक वैश्विक ई-निविदा आमंत्रित की है.

आईएमए अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए कहा

आईएएम के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा कि यदि हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण पर जोर नहीं दे रहे हैं, तो तीसरी लहर का सामना करना सुरक्षित नहीं है जो होने वाली है. सामूहिक टीकाकरण करना होगा. इसके लिए केंद्र को अधिकतम टीकों की खरीद करनी चाहिए, साथ ही घर घर में टीकाकरण हो जाए यह भी जल्द ही सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा की हमें इस प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए और कुछ महीनों के भीतर हमें 60-70% टीकाकरण के अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए.

कब लें वैक्सीन की दूसरी डोज ? वैज्ञानिकों ने बताया कब होगा इसका सबसे ज्यादा असर, कितना रखना है अंतर

वैक्सीन की दूसरी डोज के बीच कितना अंतर रखें चार से छह हफ्ते, छह से आठ हफ्ते या आठ से 12 हफ्ते इसे लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है. विशेषज्ञों ने कहा है कि छह महीने के अंदर कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोरोना केयर सेंटर

बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास को COVID केयर सेंटर में बदल दिया. यहां पर कोरोना संक्रमितों को निशुल्क सुविधा दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने सरकार को पत्र लिख कर इस केंद्र को सेवाओं के लिए शामिल करने कहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा केजरीवाल पर निशाना

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर और भारत ठोस भागीदार रहे हैं..केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए की उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम भारत के लिए नहीं बोलते हैं.

अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर वैरियेंट वाले ट्वीट पर सिंगापुर सरकार ने जतायी आपत्ति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सिंगापुर वैरियेंट वाले ट्वीट पर सिंगापुर सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सिंगापुर सरकार ने आज उनके उच्चायुक्त को बुलाया था. उच्चायुक्त ने स्पष्ट किया कि दिल्ली के सीएम के पास कोविड वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर उच्चारण करने का अधिकार नहीं है.

उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत

उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73% है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से 17 मई तक, 13 जिलों में कोरोना संक्रमण से 3,317 मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई.

कोरोना पॉजिटिव हुए बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद से वो होम आइसोलेशन में है.

पालघर में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

बिजली नहीं होने के कारण और नेटवर्क की समस्या के चलते आज पालघर जिले में कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा. पालघर के डीसी ने यह जानकारी दी है.

लगातार तीसरे दिन आये तीन लाख से कम नये मामले

देश में आज तीसरे दिन भी संक्रमण के तीन लाख से कम मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 4529 लोगों की मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 3,89,851 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं,.

कोरोना की स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ दोपहर दो बजै बैठक करेंगे. यह बैठक वर्चुअल होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री इन राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा करेंगे साथ की टीकाकरण अभियान की जानकारी लेंगे

देश में संक्रमण से अब तक 2,78,719 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से मरनेवालों की संख्या रिकॉर्ड 4,329 ताजा मौत की घटनाओं के साथ 2,78,719 हो गई है.

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के गांव में 27 दिनों में 36 की मौत

कोरोना महामारी के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा ब्लॉक के गांव वीरान नजर आ रहे हैं. क्योंकि लोग सड़कों पर निकलने से बच रहे हैं. सकरा ब्लॉक के सरपंच का कहना है कि यहां 27 दिन में खांसी-जुकाम से 36 लोगों की मौत हो गयी है. इसके बाद प्रखंड पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी पर उनके पास कीट नहीं था. फिर डीएम की पहल के बाद कीट उपलब्ध कराया गया है और जांच की जा रही है.

झारखंड में कुल 31,528 एक्टिव केस

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,925 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 4,859 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से 62 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 31,528 है.

प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब रेमडेसिविर के इस्तेमाल पर भी लग सकती है रोक

कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी को हटाने के फैसले के बाद अब रेमडेसिविर इंजेक्शन को भी हटाने पर जल्द फैसला आ सकता है. सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली के चेयरपर्सन डॉ डीएस राना ने मंगलवार को कहा कि कोरोना ट्रीटमेंट से रेमडेसिविर को भी जल्द हटाने पर विचार चल रहा है.

स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन उपलब्ध करा रहा Taj Sats

Taj Sats और वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सहयोग से नौ प्रमुख शहरों में स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. ताज सत्स के सीईओ ने कहा कि हम चिकित्सा कर्मचारियों और सरकारी विभागों को एक दिन में 17,000-18,000 लोगों को भोजन प्रदान कर रहे हैं. हम छोटे क्षेत्रों को भी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसकी शुरुआत वाराणसी से हुई है.

सुडान ने भारतीय यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध

सुडान से अगले दो सप्ताह तक सुडान की यात्रा करने वाले भारतीयों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सुडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुडान में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गये हैं, ऐसे में उन्हें डर है कि कोरोना का नया स्ट्रेन B.1.617 जो ज्यादा संक्रामक है उनके देश में फैल सकता है.

अमेरिकी कांग्रेस ने की पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिकी कांग्रेस ने कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की है कहा है कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय इस संकट से पार पाएंगे. अमेरिकी कांग्रेस के नेता जो विल्सन ने कहा कि कोरोना वायरस के पीड़ित भारत के लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है. मैं इस दिल दहला देनेवाली संकट के दौरान पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें