लाइव अपडेट
असम में 89 मौतें
असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,143 नए मामले सामने आए है. वहीं, 4,057 डिस्चार्ज और 89 मौतें दर्ज की गई हैं. जबकि, सक्रिय मामले 48,390, कुल मामले 3,47,001, सक्रिय मामले 48,390 और कुल मामले 3,47,001 दर्ज हुई है.
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 6,818 नए मामले
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,818 नए मामले सामने आए है. वहीं, 11,821 रिकवरी और 153 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 7,16,507 और सक्रिय मामले 70,758 दर्ज हुई है.
असम में 53 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव
असम में डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त पल्लब गोपाल झा ने बताया कि सेंट्रल जेल में कल हमने सभी कैदियों का कोविड टेस्ट कराया, जिसमें से 53 कैदी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. सभी को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है, डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा दी गई है. आगे भी हम टेस्टिंग कराते रहेंगे.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,336 नए केस
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि, रिकवरी रेट 91.4% है.
दिल्ली एम्स में ब्लैक फंगस के 75-80 मामले
दिल्ली में भी म्यूकोर्माइकोसिस यानि ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि एम्स में ब्लैक फंगस के 75-80 मामले, मैक्स अस्पताल में 50 मामले, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 10 मामले सामने आए हैं.
डॉ हर्षवर्धन ने किया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट का निरीक्षण
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में नए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट का निरीक्षण किया. यहां हाल ही में ऑक्सीजन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट लगाया गया है.
Tweet
तेलंगाना सरकार ने 10 मिलियन कोरोना वैक्सीन के डोज के लिए जारी किया टेंडर
तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना राज्य चिकित्सा सेवा और बुनियादी ढांचा विकास निगम को कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन खुराक की आपूर्ति के लिए अल्पकालिक वैश्विक ई-निविदा आमंत्रित की है.
Tweet
आईएमए अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए कहा
आईएएम के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा कि यदि हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण पर जोर नहीं दे रहे हैं, तो तीसरी लहर का सामना करना सुरक्षित नहीं है जो होने वाली है. सामूहिक टीकाकरण करना होगा. इसके लिए केंद्र को अधिकतम टीकों की खरीद करनी चाहिए, साथ ही घर घर में टीकाकरण हो जाए यह भी जल्द ही सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा की हमें इस प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए और कुछ महीनों के भीतर हमें 60-70% टीकाकरण के अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए.
Tweet
कब लें वैक्सीन की दूसरी डोज ? वैज्ञानिकों ने बताया कब होगा इसका सबसे ज्यादा असर, कितना रखना है अंतर
वैक्सीन की दूसरी डोज के बीच कितना अंतर रखें चार से छह हफ्ते, छह से आठ हफ्ते या आठ से 12 हफ्ते इसे लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है. विशेषज्ञों ने कहा है कि छह महीने के अंदर कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोरोना केयर सेंटर
बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास को COVID केयर सेंटर में बदल दिया. यहां पर कोरोना संक्रमितों को निशुल्क सुविधा दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने सरकार को पत्र लिख कर इस केंद्र को सेवाओं के लिए शामिल करने कहा है.
Tweet
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा केजरीवाल पर निशाना
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर और भारत ठोस भागीदार रहे हैं..केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए की उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम भारत के लिए नहीं बोलते हैं.
अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर वैरियेंट वाले ट्वीट पर सिंगापुर सरकार ने जतायी आपत्ति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सिंगापुर वैरियेंट वाले ट्वीट पर सिंगापुर सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सिंगापुर सरकार ने आज उनके उच्चायुक्त को बुलाया था. उच्चायुक्त ने स्पष्ट किया कि दिल्ली के सीएम के पास कोविड वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर उच्चारण करने का अधिकार नहीं है.
Tweet
उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत
उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73% है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से 17 मई तक, 13 जिलों में कोरोना संक्रमण से 3,317 मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई.
कोरोना पॉजिटिव हुए बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद से वो होम आइसोलेशन में है.
Tweet
पालघर में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन
बिजली नहीं होने के कारण और नेटवर्क की समस्या के चलते आज पालघर जिले में कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा. पालघर के डीसी ने यह जानकारी दी है.
Tweet
लगातार तीसरे दिन आये तीन लाख से कम नये मामले
देश में आज तीसरे दिन भी संक्रमण के तीन लाख से कम मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 4529 लोगों की मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 3,89,851 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं,.
कोरोना की स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ दोपहर दो बजै बैठक करेंगे. यह बैठक वर्चुअल होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री इन राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा करेंगे साथ की टीकाकरण अभियान की जानकारी लेंगे
देश में संक्रमण से अब तक 2,78,719 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से मरनेवालों की संख्या रिकॉर्ड 4,329 ताजा मौत की घटनाओं के साथ 2,78,719 हो गई है.
मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के गांव में 27 दिनों में 36 की मौत
कोरोना महामारी के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा ब्लॉक के गांव वीरान नजर आ रहे हैं. क्योंकि लोग सड़कों पर निकलने से बच रहे हैं. सकरा ब्लॉक के सरपंच का कहना है कि यहां 27 दिन में खांसी-जुकाम से 36 लोगों की मौत हो गयी है. इसके बाद प्रखंड पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी पर उनके पास कीट नहीं था. फिर डीएम की पहल के बाद कीट उपलब्ध कराया गया है और जांच की जा रही है.
Tweet
झारखंड में कुल 31,528 एक्टिव केस
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,925 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 4,859 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से 62 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 31,528 है.
Tweet
प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब रेमडेसिविर के इस्तेमाल पर भी लग सकती है रोक
कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी को हटाने के फैसले के बाद अब रेमडेसिविर इंजेक्शन को भी हटाने पर जल्द फैसला आ सकता है. सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली के चेयरपर्सन डॉ डीएस राना ने मंगलवार को कहा कि कोरोना ट्रीटमेंट से रेमडेसिविर को भी जल्द हटाने पर विचार चल रहा है.
स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन उपलब्ध करा रहा Taj Sats
Taj Sats और वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सहयोग से नौ प्रमुख शहरों में स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. ताज सत्स के सीईओ ने कहा कि हम चिकित्सा कर्मचारियों और सरकारी विभागों को एक दिन में 17,000-18,000 लोगों को भोजन प्रदान कर रहे हैं. हम छोटे क्षेत्रों को भी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसकी शुरुआत वाराणसी से हुई है.
Tweet
सुडान ने भारतीय यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध
सुडान से अगले दो सप्ताह तक सुडान की यात्रा करने वाले भारतीयों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सुडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुडान में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गये हैं, ऐसे में उन्हें डर है कि कोरोना का नया स्ट्रेन B.1.617 जो ज्यादा संक्रामक है उनके देश में फैल सकता है.
अमेरिकी कांग्रेस ने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिकी कांग्रेस ने कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की है कहा है कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय इस संकट से पार पाएंगे. अमेरिकी कांग्रेस के नेता जो विल्सन ने कहा कि कोरोना वायरस के पीड़ित भारत के लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है. मैं इस दिल दहला देनेवाली संकट के दौरान पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना करता हूं.