Coronavirus in India: देश में एक बार फिर कोरोना की आहट सुनाई देने लगी है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. आज यानी शुक्रवार को आये आंकड़ो के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6050 नए मामले सामने आये. नये संक्रमितों की संख्या आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,47,45,104 हो गई है. वहीं, बीते 203 दिन में सामने आए मामलों में आज सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या सामने आयी है. गौरतलब है कि देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6298 दैनिक मामले सामने आए थे.
महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या सामने आयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 926 नए मामले सामने आये. वहीं कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा कर्नाटक, राजस्थान में भी दो-दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं. दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है. इन मौतों के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है.
कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोविड खत्म नहीं हुआ है, अभी भी हमारे बीच है. यह बढ़ता और घटता रहेगा. चिंता की बात यह है कि अगर कोई नया वेरिएंट आया जो मौत का कारण बन सकता है तो क्या होगा. मार्च और अप्रैल दोनों में कोविड के कारण एक मौत हुई थी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि सावधान रहें, बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है वे अवश्य लें.
Raipur| Covid is not over, it is still among us. It will keep increasing and decreasing. Worrying factor is what if a new variant comes that can cause death. There was one death due to covid in both March & April. I appeal to people to be careful, must wear mask while going out &… pic.twitter.com/ub0ZMs66fq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 7, 2023
Also Read: Mumbai: एक्शन में BMC, मुंबई में अवैध स्टूडियो पर चलाया बुलडोजर
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक: गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज यानी शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की और राज्यों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए कहा. मांडविया ने राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रमुख एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ डिजिटल तौर से आयोजित हुई बैठक में मांडविया ने टीकाकरण में तेजी लाने को भी कहा.
भाषा इनपुट के साथ