26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine : कोरोना वैक्सीन की खबर से देश के लोग खुश, बोले पीएम मोदी-आगाज अच्छा है तो आने वाला वक्त भी ‘शानदार’ होगा

Corona Vaccine : आगाज अच्छा है तो आने वाला समय भी ‘शानदार' होना तय है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने कही है. भारत में निर्मित कोरोना वायरस के दो वैक्सीन को मिली मंजूरी और नये साल में विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नये साल में देश का आगाज अच्छा है तो आने वाला समय ‘‘शानदार और जानदार'' होना तय है...

आगाज अच्छा है तो आने वाला समय भी ‘शानदार’ होना तय है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कही है. भारत में निर्मित कोरोना वायरस के दो वैक्सीन (Corona Vaccine) को मिली मंजूरी और नये साल में विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नये साल में देश का आगाज अच्छा है तो आने वाला समय ‘‘शानदार और जानदार” होना तय है…

मोदी ने देश के लोगों को यह भरोसा पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा (वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के 306 किमी लंबे न्‍यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित करने और न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस (1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन) को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में व्यक्त किया.

Also Read: Covishield Vaccine के नाम पर विवाद, महाराष्ट्र की कंपनी ने दाखिल की याचिका, नोटिस जारी

पिछले साल 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में हस्तांतरित करने से लेकर दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर चालकरहित रेल संचालन का उद्घाटन और कोच्चि–मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करने सहित अब तक किए गए विकास की विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब नए साल में देश का आगाज अच्छा है तो आने वाले समय और भी शानदार जानदार होना तय है.

Also Read: Corona Vaccine in Bihar : कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन कल, सुबह नौ बजे से होगा शुरू मॉकड्रिल

उन्होंने कहा कि इतने लोकार्पण इतने शिलान्यास इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत ने यह सब कोरोना के संकट भरे कालखंड में किया. कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की दो मेड इन इंडिया वैक्सीन भी स्वीकृत की है. भारत की अपनी वैक्सीन ने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है. 2021 की शुरुआत में भारत की आत्मनिर्भरता के लिए यह गति देखकर किस हिंदुस्तानी का माथा गर्व से ऊंचा नहीं होगा. आज हर भारतीय का आह्वान है कि न हम रुकेंगे, न हम थकेंगे… हम सब और तेजी से आगे बढ़ेंगे.

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस समारोह में रेल मंत्री पीयूष गोयल, राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और हरियाणा के राज्‍यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अलावा दोनों राज्यों के मुख्‍यमंत्री क्रमश: अशोक गहलोत और मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें