देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47,638 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,11,724 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 670 लोगों की मौत कोरोना से हुई है इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,24,985 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 5,20,773 है, जबकि अब तक 77,65,966 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को 54,157 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना रिवकरी रेट देश में 92 फीसदी तक हो गयी है.
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 5,246 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,13,444 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,06,519 है जबकि 15,51,282 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं गुरूवार को संक्रमण से 256 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 44,804 हो गयी है.
कर्नाटक में 3156 नये मामलों को साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,38,929 हो गयी है. यहां एक्टिव केस की संख्या 33,095 है. जबकि अब तक 7,94,503 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 11,312 है. वहीं आंध्र प्रदेश में 3,745 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,35,953 हो गयी है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 21,878 है. प्रदेश में सक्रमण से अब तक 8,07,318 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 6,757 लोगों की मौत हो चुकी है.
इधर झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 355 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 99, बोकारो से 30, चतरा से 3, देवघर से 26, धनबाद से 34, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 26, गढ़वा से 12, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 14, गुमला से 10, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 7, खूंटी से 13, कोडरमा से 7, लातेहार से 1, लोहरदगा से 4, पाकुड़ से 2, पलामू से 7, रामगढ़ से 10, साहेबगंज से 1, सराईकेला से 8, सिमडेगा से 11, पश्चिमी सिंहभूम से 21 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103543 हो गयी है. कोरोना से राज्य में अब तक 894 लोगों की मौत हुई है. जबकि सक्रिय केस पांच हजार से भी नीचे 4685 हो गये हैं. अब तक 97964 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Also Read: और खतरनाक हुआ राफेल, हैमर मिसाइल ने बढ़ायी ताकत, पढ़ें क्या खासियत
Posted By: Pawan Singh