Coronavirus India News केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अब सक्रिय मामले 4 लाख से भी कम हो गए हैं और देश में अब 3,88,508 सक्रिय मामले हैं. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब यह 97.45 फीसदी पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जनवरी में वैक्सीन की 2.35 लाख डोज प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा था, जो जुलाई में यह बढ़कर 43.41 लाख डोज प्रतिदिन पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अगर हम अगस्त महीने का औसत निकालें, तो यह आंकड़ा 49.11 लाख है.
States were asked about deaths related to oxygen shortage. As per reports so far, one state informed us about a suspected case. All states that sent us reports so far, have not told us that they've specifically reported a death due to oxygen: Lav Agarwal, Jt Secy, Health Ministry pic.twitter.com/RdMH3WyF1O
— ANI (@ANI) August 10, 2021
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे कहा कि देश के 11 राज्यों में 44 जिलों में पॉजिटिविटी 10 फीसदी से अधिक है. केरल में ऐसे 10 जिले हैं. उन्होंने कहा कि छह नॉर्थ ईस्ट राज्यों मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में 29 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है. लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 2 हफ्ते में 2 प्रतिशत से भी कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है, इस हफ्ते की पॉजिटिविटी रेट 1.87 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले हफ्ते देश में जितने कुल मामले दर्ज किए गए उसमें से 51.51 प्रतिशत मामले सिर्फ केरल से दर्ज किए गए हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में 28,204 मामले दर्ज किए गए हैं. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से 40,000 के लगभग मामले प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे थे, उसमें कमी आई है.
Also Read: संसद बाधित होने पर विपक्ष पर बिफरे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- नए कृषि कानूनों में कुछ काला नहीं