देश की 1.8 प्रतिशत आबादी अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आयी है, हम इसके विस्तार को देश की जनसंख्या के दो प्रतिशत के अंदर रोक सकते हैं और इसके प्रयास किये जा रहे हैं. तीन मई को रिकवरी रेट 81.7 प्रतिशत था जो आज बढ़कर 85.6 प्रतिशत हो गया है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही.
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की दर भी 20 प्रतिशत से घटकर 14.10 प्रतिशत हो गयी है जो हमारे लिए सुखद संदेश है. आज देश में 4,22,436 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए, यह देश में रिकवरी की सर्वाधिक संख्या है.
देश के आठ राज्यों में एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं, दस राज्यों में 50 हजार से एक लाख तक एक्टिव केस हैं. वहीं 18 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस हैं.
देश के 199 जिलों में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. यह ट्रेंड पिछले तीन सप्ताह से देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 2,63,000 नये मामले दर्ज किये गये. यह संक्रमण के मामलों में 27 प्रतिशत की कमी है. कुछ दिनों पहले तक देश में चार लाख से अधिक केस सामने आ रहे थे.
Posted By : Rajneesh Anand