23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : संक्रमित मरीजों की संख्या 19,984 हुई, मरने वाले 640, देखें राज्यवार आंकड़ा

Coronavirus latest update in india देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 19,984 हो गयी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने बताया है कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई और स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 3,869 है.

नयी दिल्ली : देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 19,984 हो गयी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने बताया है कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई और स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 3,869 है. एक मरीज दूसरे देश चला गया. संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं. मंगलवार शाम से कुल 37 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13 की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

संक्रमण के कारण देश में कुल 640 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 90 लोगों की मौत गुजरात में, 76 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और 22 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है. संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 20 मौत हुई है. हालांकि मंगलवार तक पीटीआई को राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कम से कम 646 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,218 मामले महाराष्ट्र में, 2,178 मामले गुजरात में, 2,156 मामले दिल्ली में, 1,659 मामले राजस्थान में, 1,596 मामले तमिलनाडु में और 1,552 मामले मध्य प्रदेश में हैं.

Also Read: 6th JPSC Result 2020 Declared : छठी जेपीएससी का रिजल्‍ट हुआ जारी, झारखंड को मिले 326 अधिकारी

बिहार में संक्रमण के कुल मामले 126 मामले में है, जिनमें से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं झारखंड में अबतक 45 मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन मरीजों की मौत हुई है. बंगाल में 423 मामले में हैं, जिनमें से 15 लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें