21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid 19 Update : डॉ हर्षवर्धन 18 और 19 मई को WHO के विश्व स्वास्थ्य सभा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा,बिहार(coronavirus in bihar) सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 (coronavirus in india) के नए मामले आने के साथ ही शनिवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई. आंकड़ों का विश्लेषण करें तो नये मामलों में ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण(covid 19 new case) को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के रेकॉर्ड 203 केस आए. मौतों को आंकड़ा भी 100 को पार कर गया है. इधर अमेरिका (coronavirus in america) में 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1237 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

डॉ हर्षवर्धन 18 और 19 मई को WHO के विश्व स्वास्थ्य सभा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 18 और 19 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन की विश्व स्वास्थ्य सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार, 11 दिन में दोगुने हो रहे पॉजिटिव केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 दिन की अवधि में दोगुना हो रहे हैं. जैन ने कहा कि शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है और कई चिकित्सक, नर्स, पुलिस तथा बीएसएफ के जवान वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. कोविड-19 से मौत के वास्तविक आंकड़े सामने नहीं आने को लेकर आलोचना का सामना कर रही दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट सौंपने को कहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई है, जबकि संक्रमण के 422 नए मामले सामने आने के साथ अब तक कुल 9,755 मामले सामने आ चुके हैं. मंत्री ने बताया कि कुल 4,202 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 5,405 मरीजों का इलाज चल रहा है.

केरल में आज कोरोना के 14 नये मामले सामने आये, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 598 हुई

केरल में आज कोरोना के 14 नये मामले सामने आये, जिससे राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 598 हो गयी. हालांकि इसमें 497 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. यह जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी.

पिछले 24 घंटों में BSF के 10 जवान कोरोना की चपेट में, 13 की छुट्टी

पिछले 24 घंटों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 10 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं, शनिवार को 13 (सभी दिल्ली के) जवानों को छुट्टी दे दी गई है.

प्रतापगढ़ में एक दिन में सामने आये कोरोना संक्रमण के 21 मामले

प्रतापगढ़ (उप्र) :प्रतापगढ़ जिले में एक ही दिन में कोविड-19 के 21 नये मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के. श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 21 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें से अधिकांश मुंबई और गुजरात से लौटने वाले प्रवासी श्रमिक हैं. ये लोग जिले के कुंडा, रानीगंज और पट्टी आदि स्थानों के निवासी हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है. इनमें से एक की मौत हुई है जबकि आठ ठीक हो चुके हैं.

कोविड-19: देश में संक्रमण से 120 लोगों की मौत, पांच हजार नए मामले

देश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में और 120 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई. इसी अवधि में संक्रमण के 4,987 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार सुबह कुल मामले बढ़कर 90,927 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये आंकड़े शनिवार सुबह आठ बजे से सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 37.51 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.''

असम में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल मामले 95 पर पहुंचे

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 95 हो गए हैं. नए मामलों में दो गुवाहाटी से और एक-एक मामला सोनितपुर और शिवसागर जिलों से है.मरीजों को रविवार सुबह अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘16 मई की रात को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए. कुल मामले 95 हो गए. 50 मरीजों का इलाज चल रहा है। हालात के मद्देनजर मैं 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों से अनुरोध करता हूं कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हों, वे घर से न निकलें.''

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 828 हो गई है. कोरोना संक्रमण से ओडिशा में 5 लोगों की मौत भी हुई है.

राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले सामने आये हैं. यहां 5000 के पार मरीजों की तादाद पहुंची चुकी है.

चीन में और स्कूलों को खोला गया, विमान संचालन शुरू

चीन में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए. वहीं वाणिज्यिक केंद्र शंघाई ने कुछ स्कूलों को फिर से खोलने और एयरलाइनों ने विमानों का संचालन शुरू करने की घोषणा की. नए मामलों में से दो आयातित मामले हैं और तीन उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन से सामने आए. शंघाई में छात्र वायरस की जांच कराने और स्कूलों में सामाजिक दूरी बरतने के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का विकल्प अपना रहे हैं. बीजिंग और अन्य शहरों की तरह शंघाई ने परीक्षाओं की तैयारी कर रहे माध्यमिक और हाईस्कूलों के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी हैं. पिछले महीने मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया था लेकिन जिलिन में एक व्यक्ति की मौत को संक्रमण से जोड़कर देखा गया है.

दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और एक थाना प्रभारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसीपी और थाना प्रभारी के सपंर्क में आए 17 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों अधिकारियों के संपर्क में आए अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. अब तक दिल्ली पुलिस के करीब 180 कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 78 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

यूरोप के कई शहरों में लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन, लंदन में कई लोग गिरफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों के विरोध में यूरोप के कई शहरों में शनिवार को लोगों ने प्रदर्शन किए. पोलैंड में जहां प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़े गये, वहीं लंदन के हाइड पार्क में एकत्र भीड़ से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. जर्मनी के कई शहरों में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए, जिसके कारण पुलिस को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती करनी पड़ी.

महाराष्ट्र : मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ की कंपनियां

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था. देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके.

भारत के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब

भारत के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं. इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है जिनमें से करीब आधे इन पांच शहरों से हैं. कोविड-19 और उसके कारण लॉकडाउन से परेशान प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थिति और ज्यादा खराब और जानलेवा साबित हो रही है. आज अपने-अपने घर लौटने की चाह में निकले कम से कम 35 प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रकों से अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ अन्य ऑटोरिक्शा ले कर घर जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें