20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates : राजस्थान में आज कोरोना के 110 नये मामले, 6 की मौत, कुल 3427 लोग संक्रमित

भारत में पिछले 97 दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) का कोहराम मचा हुआ है. इन 97 दिनों में देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या 50 हजार पार पहुंच चुकी है. भारत में कोरोनावायरस का पहला केस 30 जनवरी को आया था. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 1783 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं. वहीं इटली और इजरायल जैसे देशों ने इस वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन (Coronavirus vaccine) बनाने का दावा किया है. हालांकि यह दावा कितना सही है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या ढ़ाई लाख से ऊपर पहुंच गयी है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 32 लाख के करीब है. Coronavirus से जुड़े सभी लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. साथ ही पेज को रिफ्रेश करते रहें.

लाइव अपडेट

राजस्थान में आज कोरोना के 110 नये मामले, 6 की मौत, कुल 3427 लोग संक्रमित

राजस्थान में आज COVID19 के 110 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्‍य में कुल पॉजिटिव केस 3427 हो गए हैं.

देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1,362 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 18,120

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1,362 नये मामले सामने आये हैं. जिससे राज्‍य में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 18120 हो गयी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.

संयुक्त अरब अमीरात से 177 भारतीयों को लेकर केरल के लिए रवाना हुआ विमान

संयुक्त अरब अमीरात में फंसे 177 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान केरल के लिए रवाना हो गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केरल के कोझीकोड के लिए रवाना हुई. कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन की वजह से ये लोग खाड़ी क्षेत्र में फंसे हुए थे. इन विमानों से अबू धाबी और दुबई से 340 यात्री बृहस्पतिवार देर रात तक कोच्चि और कोझिकोड़ पहुंचेंगे.

मुंबई में CISF कर्मी की कोरोना वायरस के कारण मौत, अर्धसैनिक बल के 32 कर्मियों का उपचार जारी

मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का हेड कांस्टेबल, जो COVID19 पॉजिटिव थे, उनका आज निधन हो गया. अर्धसैनिक बल के 32 कर्मियों का उपचार जारी है.

संयुक्त अरब अमीरात में फंसे नागरिकों को लाने के लिए केरल से विमान रवाना

संयुक्त अरब अमीरात में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमान केरल से रवाना हो गये हैं. कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन की वजह से ये लोग खाड़ी क्षेत्र में फंसे हुए हैं. इन विमानों से अबू धाबी और दुबई से 340 यात्री बृहस्पतिवार देर रात तक कोच्चि और कोझिकोड़ पहुंचेंगे. इन यात्रियों में गर्भवती महिलाएं, नवजात बच्चे और चिकित्सा आपात स्थिति वाले लोग हैं

पंजाब सरकार ने 15 मई से 15 जून तक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में गरमी की छुट्टी घोषित की

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल देश में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. इसी दौरान पंजाब सरकार ने यह घोषणा की है कि 15 मई से 15 जून तक सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में गरमी की छुट्टी रहेगी.

जून-जुलाई में कोरोना के मामले शीर्ष पर होंगे : AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने आज कहा कि देश में कोरोना के आंकड़े जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उन्हें देख कर यह कहा जा सकता है कि जून-जुलाई के महीने में यह बीमारी अपने चरम पर होगी. हालांकि समय के साथ ही हमें यह पता चल पायेगा कि यह बीमारी कितनी प्रभावी होगी और लॉकडाउन का कितना प्रभाव वायरस पर पड़ा.

मालेगांव बनता जा रहा कोरोना का हॉटस्पॉट

धारावी के बाद महाराष्ट्र के मालेगांव कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. बुधवार तक मालेगांव में 381 केस सामने आ गया था. वहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

रोज मिले 80000 केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अप्रैल महीने में कोविड-19 संक्रमण के रोजाना औसतन 80,000 मामले सामने आए. उसने कहा कि भारत और बांग्लादेश जैसे दक्षिण एशियाई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जबकि पश्चिमी यूरोप जैसे क्षेत्रों में इनकी संख्या कम हो रही है.

250 जवान संक्रमित

मुंबई पुलिस के 250 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि सभी जवान क्वारेंटाइन है और सभी की इम्युनिटी अच्छी है, किसी को भी आईसीयू में भर्ती करने का नौबत अभी नहीं आया है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

घर जाने की जिद पर अड़े मजदूरों के ऊपर केरल पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मजदूर अपने घर भेजने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन हालात बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया

पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज खुलेगी

दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन आज रात 8 बजे चलेगी. इस ट्रेन से 1200 मजदूर जाएंगे. ये प्रवासी मजदूर दिल्ली के अलग-अलग रैन बसेरों में ठहरे हैं.

राजस्थान में मौत का आंकड़ा 100 के करीब

राजस्थान में आज 2 मौतें और 38 नए Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3355 हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 95 पर पहुंच गयी है.

मरीजों की संख्या 50 हजार के पार

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना से कब तक 1783 लोगों की मोती हो चुकी है, जबकि 15 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं

CRPF मुख्यालय आज से खुला

एक ड्राइवर के COVID19 पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का मुख्यालय पिछले शनिवार से बंद था, जिसे बुधवार को फिर से खोला गया है. इस अवधि के दौरान पूरे मुख्यालय की इमारत को मौजूदा सेनिटाइजेशन प्रोटोकॉल के अनुसार फ्यूमिगेट किया गया है.

दिल्ली में मरीजों की संख्या 5500 के पार

बीते 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 428 मामले दर्ज किए गए हैं. अभी तक दिल्ली में कुल 5532 मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या अभी 3925 हैं. कुल 65 मौतें हो चुकी हैं.

पीएम मोदी का संबोधन

पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बुद्ध पूर्णिमा समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम का यह संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. यह वर्चुअल कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह आयोजन पीड़ितों और कोरोना से जंग में के फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में खोले गये डिफेंस और रेलवे अस्पताल

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मुंबई में डिफेंस एंड रेलवे अस्पतालों के ICU का उपयोग करने के महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही निर्देश दिया कि ये ICU बेड अंतिम विकल्प के रूप में उपयोग किया जायेगा. मुंबई में 7000 से अधिक केस अब तक सामने आ चुके हैं.

कोलकाता में कंटेनमेंट जोन बढ़ा

पश्चिम बंगाल के राजधानी कोलकाता में कोरोना कंटेनमेंट जोन की सूची में 16 और एरिया जोड़े गए हैं. शहर में कुल कंटेनमेंट जोन अब 334 हो गए हैं. वहीं राज्य में 600 से अधिक केस अब तक सामने आया है

तेलंगाना में 11 नये केस

तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव के 11 और मामले सामने आए हैं. राज्य निदेश सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के अनुसार राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1107 हो गयी है, जिसमें 648 डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक 430 मामले अभी भी सक्रिय हैं, जबकि इस वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें