लाइव अपडेट
मुंबई के धारावी में कोरोना के 85 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1327 हुई
मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना वायरस के 85 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1327 हो गयी. यहां अब तक 56 लोगों की मौत भी हो चुकी है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी है.
असम में ई-कॉमर्स कंपनियों को सभी वस्तुओं की डिलीवरी का मिला आदेश
असम सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियों को राज्य में सभी वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति है. लेकिन यह छूट केवल शाम 7 बजे तक की होगी. इसके अलावा राज्य की सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. बाजार परिसर और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे.
दिल्ली में 20 यात्रियों के साथ चलेंगी बस, यात्रा से पहले होगी स्क्रीनिंग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन 4.0 के संबंध में घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बसें 20 यात्रियों के साथ चलेंगीं. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जायेगा.उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं होगी.
Tweet
ममता बनर्जी ने कहा- प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य लाने का खर्च बंगाल सरकार देगी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए हम 115 ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं. इन्हें लाने का खर्च बंगाल सरकार उठायेगी. इस मौके पर ममता बनर्जी ने यह घोषणा भी की कि प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा.
OPPO कंपनी के नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग को दी गयी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग को ऐसी जानकारी मिली है कि ओप्पो कंपनी के नौ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. गौतम बुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि आठ हमारे जिले से हैं, जबकि एक गाजिबाद का है.
Tweet
आईसीएमआर ने जारी की कोविड 19 की जांच के लिए नयी रणनीति
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज कोविड19 की जांच के लिए एक संशोधित रणनीति जारी की है. इसके तहत यह बताया गया है कि कोविड 19 का टेस्ट कैसे मरीजों का करना है और इसके मापदंड क्या हैं.
गुजरात में 250 मजदूर हिरासत में
गुजरात में प्रवासी मजदूर और पुलिस के बीच झड़पें हुई है, जिसके बाद पुलिस ने 250 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है. एएनआई से बात करते हुए अहमदाबाद के डीसीपी प्रवीण माल ने बताया कि इन मजदूरों पर कार्रवाई होगी. पुलिस के दो जवान पथराव में घायल हुए हैं.
केरल सरकार ने गाइडलाइन जारी किया
लॉकडाउन 4.0 के लेकर केरल सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इंडिया टुडे के अनुसार गाइडलाइन में राज्य सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को छूट प्रदान की है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी रा
घर जाने को लेकर धरना देने पर गिरफ्तारी
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में घर जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति ने बताया कि वे लोग प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान किसी ने पत्थरबाजी कर दी और पुलिस ने हम सबको गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली 12 मौत
दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 10000 से अधिक हो गयी है. वहीं राजधानी में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 160 पर पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि आज दिल्ली सरकार लॉकडाउन में ढील को लेकर भी घोषणा करेगी.
शिवराज ने लिखा ममता को पत्र
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल कै मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. पत्र में शिवराज ने लिखा है कि इंदौर में रह रहे बंगाली मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन वो साधन नहीं होने की वजह से वे नहीं जा पा रहे हैं, इसलिए इंदौर से कोलकाता के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति दी जाये.
झारखंड में 6 नये केस
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में कोरोना के कुल 223 मामले हो गये हैं. इनमें 107 एक्टिव केस हैं, तो 113 स्वस्थ हो चुके हैं. तीन की पहले ही मौत हो चुकी है. राज्य में कल 6 नये केस मिले हैं.
बिहार में मरीजों की संख्या 1300 के पार
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गयी है. राज्य में रविवार को 142 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1320 हो गई है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं
देश में आज से लॉकडाउन 4.0 लागू
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन 4.0 लागू करने का ऐलान किया है. मंत्रालय ने ऐलान में कहा कि लॉकडाउन 31 मई तक रहेगी. बता दें कि लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो चुकी है, जिसके बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.
ओबाम का ट्रंप पर हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक हफ्ते में दूसरी बार अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प की कोरोना वायरस के संकट से निपटने के तरीके की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह महामारी दिखाती है कि कई अधिकारी ‘प्रभारी होने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं.’ ऐसा पहली बार है कि ओबामा ट्रंप पर इतने मुखर हो कर आलोचना कर रहे हैं.
आईओए ने मांगी वित्तीय सहायता
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट से पार पाने के लिये रविवार को खेल मंत्रालय से आईओए, राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और राज्य ओलंपिक संघों को एकमुश्त वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया है.
Lockdown 4.0 : कैसा होगा नए रंग रूप वाला लॉकडाउन? मोदी सरकार आज करेगी खुलासा
गुजरात में मरीजों की संख्या 11हजार के पार
गुजरात में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है. राज्य में आज 391 नये केस मिले हैं. राज्य में वहीं मरने वालों की संख्या 659 हो गयी है.
यूपी में 208 नये केस
यूपी में कोरोनावायरस के 208 नये मरीज सामने आये हैं. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 4500 के करीब हो गयी है. राज्य के 75 जिले कोरोना से संक्रमित हैं.