11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus, Lockdown News Live : भारत ने शुरुआत से ही कोविड 19 के खिलाफ शानदार तरीके से जंग लड़ी : डब्ल्यूएचओ

coronavirus outbreak, lockdown news live updates : देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 37 हजार से अधिक नये केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (mohfw) के अनुसार देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 92 हजार से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की तादाद भी 28 हजार के पार पहुंच गयी है. बिहार (coronavirus cases in bihar), यूपी (coronavirus cases in uttar pradesh) और झारखंड (coronavirus cases in jharkhand) में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. वहीं ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विवि ने कोरोना का वैक्सीन (corona vaccine) बनाने का दावा किया है, यूनिवर्सिटी ने कहा है कि सितंबर तक सभी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, जिसके बाद नया वैक्सीन आ सकती है. कोरोना से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

डब्ल्यूएचओ ने की भारत की तारीफ

डब्ल्यूएचओ की रिजनल डायरेक्टर(साउथ-ईस्ट एशिया) ने कहा है कि कोविड 19 से निपटने में भारत ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रयास किये. अस्पतालों और दवाइयों की उचित व्यवस्था की और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किये.

केरल के अलुवा में रात का कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केरल सरकार ने अलुवा क्षेत्र में रात का कर्फ्यू लगा दिया है. आवश्यक सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जारी रहेंगी. दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, लेकिन बाकी चीजें बंद रहेंगी.

300 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से हुए मुक्त, प्लाज्मा करेंगे डोनेट

जम्मू-कश्मीर पुलिस के 300 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो गये हैं. इस बात की जानकारी डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इनमें से 26 पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

बिहार में सिविल सर्जन की कोरोना से मौत

सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की इलाज के दौरान एम्स में हुई मौत. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक सप्ताह पूर्व एम्स में किया गया था भर्ती. एडीएम राजीव रंजन ने की पुष्टि.

भारत को कोरोना मुक्त होने में लग जाएंगे 2 साल? विशेषज्ञों का दावा

विशेष जेल (अस्थायी जेल) घोषित

सीएमओ हरियाणा ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी नए पुरुष कैदियों को उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट आने तक कारावास में रखने के लिए तुरंत प्रभाव से एक केंद्रीय जेल और तीन जिला जेलों को विशेष जेल (अस्थायी जेल) घोषित करने का निर्णय लिया है.

देश में मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब

देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37 से अधिक नये केस दर्ज हुए हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक मरने वालों की संख्या तकरीबन 29000 पर पहुंच गयी है.

शरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव

एंटी सीएए आंदोलन में शामिल और वर्तमान में असम जेल में रह रहे शरजील इमाम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि असम पुलिस जल्द ही शरजील को दिल्ली पुलिस के हाथों सौंप सकती है.

बिहार के एमएलसी की कोरोना से मौत

दरभंगा जिले से स्थानीय प्राधिकार से बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह का मंगलवार की देर शाम पटना एम्स में निधन हो गया. सुनील कुमार सिंह को छह दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया. सिंह पहली बार दरभंगा स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थे

मृत्यु दर 2.43 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रभावी प्रबंधन के कारण देश में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर घटकर 2.43 प्रतिशत रह गयी जो 17 जून को 3.36 प्रतिशत थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर राष्ट्रीय औसत 8.07 प्रतिशत से कम है.

बिहार में 26 हजार के पार

राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1109 की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि दो दिनों में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 431, तो रविवार को 678 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गयी है.

झारखंड में मरीजों की तादाद 6 हजार से अधिक

झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची में रिकॉर्ड 106 नये मामले सामने आये हैं, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 374 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 6,195 पहुंच गयी है.

28000 से अधिक की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नये केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (mohfw) के अनुसार देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 55 हजार से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की तादाद भी 28 हजार के पार पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें