11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Updates Live : देश में अब तक 11903 की मौत, रेलवे ने लगाए 960 कोरेंटिन कोच

coronavirus latest news, india china news, pm modi meeting : देश में कोरोनावायरस (coronavirus) मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 10 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक 11903 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब तक 1 लाख 90 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस (coronavirus) के तकरीबन 45 हजार केस दर्ज हो चुका है. दुनिया की बात करें तो चीन (china news) ने कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए राजधानी बीजिंग के कई इलाकों को सील कर दिया है. इन इलाकों में पिछले दिनों ही कोरोनावायरस (coronavirus) के नये केस सामने आये थे. भारत में आज लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) देश के 15 राज्यों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे. पीएम-सीएम के इस बातचीत के बाद माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन में राहत मिले. लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोनावायरस (coronavirus) से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बनें रहिए...

लाइव अपडेट

इंदौर में 44 नये मामले

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 44 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,090 से बढ़कर 4,134 हो गयी है.

देश में 960 कोरेंटिन कोच

रेलवे ने कहा है कि देश भर में अब तक 960 कोरेंटिन कोच लगाए गए जिनमें से 503 दिल्ली में, उत्तर प्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 20 और मध्य प्रदेश में पांच हैं.

पाक में हालात बदतर

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 1,50,000 के पार चले गए हैं, जबकि 136 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 2,975 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक 950,782 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 28,117 जांच पिछले 24 घंटों में की गई. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में 5,839 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 154,760 हो गई है.

वेतन देने का निर्देश जारी करे केंद्र- सुप्रीम कोर्ट

कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अदालत में इसपर दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को कहा है कि कल तक वेतन देने संबधी निर्देश लागू किया जाये.

जम्मू कश्मीर में अब तक 64 की मौत

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में कोविड-19 से संक्रमित 65 वर्षीय शख्स की बुधवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या 64 हो गई है.

कोविड-19 राहत योजना में धोखाधड़ी करने का आरोप

शिकागो में कई सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के मालिक भारतीय-अमेरिकी शख्स पर कोविड-19 राहत योजना में 400,000 डॉलर के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है. संघीय अभियोजकों ने बताया कि राहुल शाह (51) पर बैंक धोखाधड़ी और वित्तीय संस्थान को झूठे बयान देने के आरोप में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ऑफ इलिनोइस में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया चीन और रूस पर आरोप

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन और रूस पश्चिमी लोकतंत्रों को कमजोर करने के लिए ऑनलाइन गलत जानकारी फैलाकर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण बढ़ी चिंताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. विदेश मंत्री मैरिस पायने ने ‘ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी' में दिए भाषण में कहा कि जब दुनिया को सहयोग एवं समझ की आवश्यकता है, तब गलत सूचना के कारण भय एवं विभाजन का माहौल पैदा किया जा रहा है.

24 घंटे में 2000 से अधिक की मौत

देश में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटे में 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 11903 पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 54 हजार से अधिक हो गई है.

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम हो सकता है स्थगित

कोरोनावायरस ख़तरे को देखते हुए सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्थगित हो सकता है. इससे पहले भी कोरोनावायरस संकट के कारण एकबार एग्जाम स्थगित हो चुका है. बता दें कि 1 जुलाई से बोर्ड एग्जाम होना था.

बिहार में आंकड़ा 6700 के पार

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 74 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6736 पहुंच गयी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी

जम्मू और कश्मीर में 78 नये मरीज

जम्मू और कश्मीर में 78 नये कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2454 सक्रिय मामलों और 63 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 5298 हो गई है.

रांची में कोरोना के तीन नये मामले

झारखंड की राजधानी रांची से कोरोना के तीन नये मामले सामने आये हैं. रांची के टाटीसिलवे से एक युवक संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली से लौटा है और निजी लैब में उसकी जांच हुई थी. लालपुर की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. रिम्स से ही धनबाद की एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है.

राजधानी दिल्ली में मरीजों की संख्या 45 हजार के करीब

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 45 हजार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में देश में 1800 से अधिक नये केस सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में मरने वालों की संख्या 1800 से अधिक हो गई है, जबकि 16000 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं.

भारत में 3 लाख 43 हजार से अधिक मरीज

भारत में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए। वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई.

गुजरात में आंकड़ा 17 हजार के पार

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,299 हुई तथा 21 और संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,231 हुई.

कोलकाता में 170 नये केस

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 170 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का सर्वाधिक मामला राजधानी में ही है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 3946 हो गयी है. राजधानी में अबतक 1548 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से 415 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमण के कुल 11,909 मामले हो गए हैं। वहीं इस बीमारी से दस और लोगों की जान चली गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें