लाइव अपडेट
गुजरात कांग्रेस MLA इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव, सीएम विजय रुपाणी से मिले थे, हड़कंप
गुजरात के कांग्रेस MLA इमरान खेड़ावाला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गयी है. उन्होंने आज ही मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री से मुलाकात की थी.
मुंबई के बाद अब सूरत में भी प्रवासी मजदूर सड़क पर, घर लौटने की जिद्द पर अड़े
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में आज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए जमा हो गये. वैसा ही दृश्य गुजरात के सूरत में भी देखने के लिए मिल रहा है. सूरत में प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आये हैं और घर लौटने की जिद्द पर अड़े हैं.
लॉकडाउन बढ़ाने के लिए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद बोला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद बोला. उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया और घोषणा की कि लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जाएगा. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं, जैसा कि मैंने सुझाव दिया था.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कोरोनावायरस एक ऐसी समस्या है जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. हर कोई अपने घरों में ही सभी त्योहारों को मनाने के लिए मजबूर हैं. मैं आज भी अंबेडकर जयंती पर भीम सैनिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने घरों से ही जयंती बनाया.
बांद्रा की घटना पर गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, शाह ने सीएम ठाकरे को किया फोन, जतायी नाराजगी
गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करके बांद्रा की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करती हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का जनसैलाब, पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को भगाया
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी गयी. लॉकडाउन खत्म होने की गलफहमी के बाद स्टेशन में हजारों प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गये और घर लौटने की मांग करने लगे. इस बीच भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. बताया जा रहा है कि अब लोग तितर-बितर हो गए हैं.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10815 तक पहुंची और 1190 लोग हुए ठीक, 353 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,815 तक पहुंच गयी है. इसके साथ ही, 1190 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंच गये हैं, जबकि 353 लोगों की मौत भी हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के जरिये इस बात की जानकारी दी गयी है.
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी मजदूरों की भीड़
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में मजदूर जमा हो गये हैं. इन सब को यह उम्मीद थी कि आज लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे अपने घर वापस जा सकेंगे, लेकिन जैसे ही उन्हें यह पता चला कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ गयी है, तो वे बांद्रा स्टेशन पर पहुंच गये हैं. परिणाम यह हुआ कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मजदूरों का कहना है कि उनके पास काम नहीं है और पैसे भी नहीं हैं. उनके सामने भूखों मरने की नौबत है, इसलिए वे अपने घर जाना चाहते हैं. हालांकि पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद वे वहां से हट गये.
दिल्ली : जनकपुरी का C-2 ब्लॉक बना कॉन्टेंमेंट जोन, पूरा इलाका सील
दिल्ली के जनकपुरी का सी-2 ब्लॉक कॉंन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यह दिल्ली का 48वां कॉन्टेंमेंट जोन बन गया है. इन इलाकों को पूरी तरह सील करके वहां सेनेटाइजेशन का काम किया जायेगा. साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा कि वहां किसी को भी परेशानी ना हो.
उत्तर प्रदेश के संभल में आठ कोरोना संक्रमित, जिले में अबतक नहीं था कोई मामला, हड़कंप
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक अछूते रहे सम्भल जिले में सोमवार को 8 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके मद्देनजर सराय तारीन कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. सम्भल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती सम्भल निवासी दो लोगों की सोमवार को और बाकी 6 लोगों की मंगलवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट आयी. उन्होंने बताया कि जिले में इससे पहले एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था.
मजदूरों को भोजन करा रहा मुंबई का मस्जिद
मुंबई के साकीनाका इलाके की एक मस्जिद लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके करीब 800 मजदूरों को भोजन मुहैया करा रही है. खैरानी रोड पर स्थित जामा मस्जिद अहले हदीस के मौलाना आतिफ सनाबली ने कहा कि मस्जिद आस-पास के इलाकों में लोगों को राशन भी प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा, "कोविड-19 की तरह भी भूख भी धर्म-जाति से परे किसी को भी प्रभावित कर सकती है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कोविड-19 हॉटस्पॉट का दौरा किया
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को मुंबई के हॉटस्पॉट (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) में शामिल वर्ली कोलीवाड़ा का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय लोगों से घरों में रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की. कोलीवाड़ा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए देशमुख ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों की जानकारी दी.
अबतक हुए दो लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है. अबतक कुल 10363 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 1036 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं और 339 लोग स्वस्थ हुए है. पिछले 24 घंटे में 1211 मामले सामने आये हैं. अबतक देश में 2.3 लाख नमूनों की जांच हुई.
तीन महीने तक गरीबों को पांच किलो राशन फ्री
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार आम लोगों को किस तरह की सुविधा प्रदान कर रही है इस संबंध में जानकारी देते हुए गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब भूखा ना रहे, इसके लिए सरकार ने यह फैसला किया है कि अगले तीन महीने तक गरीबों को पांच किलो राशन फ्री मिलेगा. साथ ही जनधन योजना के खाताधारकों को सरकार आर्थिक मदद कर रही है.
5.29 crore beneficiaries have been given free ration of food grains under Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana. 3,985 MT of Pulses have been dispatched to various states/union territories for distribution: Rajesh Malhotra, Ministry of Finance https://t.co/Z8tMGB2OEw
— ANI (@ANI) April 14, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के 121 नये केस
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 121 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को 2,455 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 121 नए मामलों में 92 मुम्बई और 13 नवी मुम्बई, 10 ठाणे, पांच वसई-विरार (पालघर जिला) और एक रायगड का है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अभी तक 160 लोगों की जान जा चुकी है.
गुजरात में कोरोनावायरस के 45 नये मरीज सामने आये हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 617 हो गयी है.
भारत में कोरोनावायरस के कारण 339 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमितों की संख्या 10000 के पार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है.
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन अब आगे बढ़ेगा या नहीं? इसके लिए सभी की नजरें पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी है. पीएम आज दस बजे देश की जनता को संबोधन करेंगे.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार चली गयी है. वहीं मरने वालों की संख्या 28 हो गयी है.
मेघालय और पुडुचेरी ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. दोनों राज्यों ने यह फैसला पीएम मोदी के संबोधन से पहले लिया है.
इंदौर में एक महिला नर्स कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. बताया जा रहा है कि नर्स इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में काम कर रही थी.
कोलकाता पुलिस ने पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले 824 लोगों को हिरासत में लिया है.
गुजरात में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 34 बढ़ी है. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 574 हो गयी है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई मे कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. मुंबई मे कोरोना ने 1500 के आंकड़ों को छू लिया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 150 नये केस मिले हैं.
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के पार चली गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 98 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कुल 1173 संक्रमित मरीज हो गये हैं.
जम्मू कश्मीर में कोरोनावायरस का 25 नया केस सामने आया है. राज्य में अब कोरोना के 270 मरीज हो गये हैं.