लाइव अपडेट
राजस्थान में एक दिन में कोरोना के 71 पॉजिटिव केस, कुल 1076 मामले
राजस्थान में एक दिन में कोरोना के 71 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. ताजा मामलों में जयपुर से 30, कोटा से 27 और जोधपुर से 10 केस आज आये. राजस्थान में अब तक कुल 1076 मामले सामने आये हैं. यहां तीन लोगों की जान भी जा चुकी है.
जी-7 नेता गुरुवार को करेंगे कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जी-7 के नेता गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय समन्वय पर चर्चा करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी. ट्रंप के आमंत्रण पर यह बैठक पिछले महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए अन्य शिखर सम्मेलन के बाद हो रही है. समूह-7 (जी-7) में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, और जापान शामिल हैं. अमेरिका के पास इस साल की समूह की अध्यक्षता है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चपेट में आया पत्रकार, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में एक अखबार के पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
तमिलनाडु में 38 नये केस, कुल 1242 में से 1113 एक ही सोर्स से
लॉकडाउन में फंसे 180 पाकिस्तानियों को वापस भेजेगा भारत
सूत्रों के हवाले से खबर है कि विदेश मंत्रालय लॉकडाउन की वजह से भारत में फंसे 180 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने बताया, भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को वापसी की सुविधा दी जा रही है. जिसमें पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद असम में शराब की बिक्री बंद
लॉकडाउन 2 की गाइलाइन जारी होने के बाद असर सरकार ने प्रदेश में शराब की बिक्री और उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी करके सभी दुकानों सहित बॉटलिंग प्लांट को भी बंद कर दिया है.
In view of Consolidated Revised Guidelines & National Directives by Central Govt for #COVID19 management, all Indian-made foreign liquor (IMFL) shops, wholesale warehouses, bottling plants, distilleries, & breweries in Assam shall remain closed with immediate effect: State Govt
— ANI (@ANI) April 15, 2020
विश्व में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार, एक लाख से अधिक की हुई मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक रूप से 20 लाख पार कर गयी. एएफपी ने यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह दस बजे तक आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी. इसके मुताबिक दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 00,576 है जिनमें से 1,26,871 लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में मरने वालों का आंकड़ा 392 हो गया है.
बंगाल : 24 घंटे में 12 नये मामले सामने आये
बंगाल में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 132 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में यहां 12 नये मामले सामने आये हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की पुष्टि प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ने की.
चूक हुई तो पूरा देश चूक जायेगा : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर देश में किस तरह की तैयारी है और सरकार क्या कर रही है यह बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हमसे चूक हुई तो पूरा देश चूक जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए देश के जिलों को तीन वर्ग में बांटा गया है, जिसमें हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट, नॉन हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट(लेकिन यहां केस हैं) और ग्रीन जोन डिस्ट्रिक्ट. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कान्टेक्ट ट्रेसिंग होगी, साथ ही सीरियस केस के लिए कोविड अस्पताल बनाये जायेंगे.
WATCH: Union Health Ministry briefs media on #COVID19 situation in the country (April 15, 2020) https://t.co/HEfWwYJt1E
— ANI (@ANI) April 15, 2020
विस्तारा ने वरिष्ठ कर्मचारियों को तीन दिनों के LWP पर भेजने का फैसला किया
विमानन कंपनी विस्तारा के सीईओ लेस्ली थंग ने बुधवार को कहा कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बिना वेतन के तीन दिनों के अनिवार्य अवकाश पर भेजा जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के बीच विमान कंपनी ने नकदी प्रवाह को कायम रखने के लिए ऐसा कदम उठाया है. विमान कंपनी ने 27 मार्च को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को एक अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच तीन दिनों के लिए बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा था. बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर भेजे जाने से वरिष्ठ श्रेणी के करीब 1200 कर्मचारी प्रभावित होंगे.
रेलवे बनायेगा अप्रैल में 30 हजार PPE किट
स्वास्थ्यकर्मियों के लिए रेलवे पर्सनल प्रोटेक्शन किट बनायेगा. आज रेलवे की ओर से बताया गया कि अप्रैल माह में मंत्रालय 30 हजार किट बनायेगा. मई महीने में एक लाख किट बनाने की योजना है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट की जरूरत होती है.
गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि आज सीएम विजय रूपाणी का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया, जिसमें उनका रिपोर्ट निगेटिव आया. इसके बावजूद उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है. वे अब घर से ही कामकाज देखेंगे.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आए बिहार में कोरोना के चार नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में अब कोरोनावायरस कै मरीज बढ़कर 70 हो गये हैं.
गुजरात में कोरोना के 52 नये पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में अब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 700 कै करीब पहुंच गयी है. वहीं इस वायरस से 30 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
राजस्थान में 29 केस सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1037 हो गयी है. जयपुर में 15 केस पॉजिटिव मिले हैं.
कोरोनावायरस के कारण देश में 377 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 11439 लोग अब तक इससे संक्रमित मिले हैं.
60 प्रतिशत मौत इन चार शहरों में
कोरोनावायरस से मरने वालों में 60 प्रतिशत लोग मुंबई, इंदौर दिल्ली और पुणे से हैं. पुणे में 38, दिल्ली में 30 और इंदौर में 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि मुंबई में अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गयी है.
इंदौर में 83 नये केस सामने आये हैं. शहर में अब इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 411 हो गयी है.
महाराष्ट्र में 18 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गयी है. राज्य में अब तक 178 लोग इस वायरस के कारण दम तोड़ चुका है.
गुजरात में कोरोनावायरस के कारण 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 28 हो गयी. वहीं 33 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों कुछ संख्या 650 पहुंच गयी है.
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 7 नये कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. दिल्ली में अब 55 कंटोनमेंट क्षेत्र हो गया है.
राजस्थान में आज 108 नये कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें से 83 जयपुर के हैं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 1005 हो गयी है.