लाइव अपडेट
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2000 के पार
मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,043 पर पहुंच गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. शहर में मात्र छह दिन में संक्रमण के एक हजार नये मामले सामने आये. देश की आर्थिक राजधानी में 11 अप्रैल तक कोरोना वायरस के एक हजार मामले सामने आये थे.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
तेलंगाना में कोरोना के 700 मामले, 645 मर्कज से लौट
तेलंगाना के मंत्री ने बताया राज्य में कोरोना का केस बढ़कर 700 हो गया है. 645 लोग मर्कज से लौटे हैं. उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में लोग हैं. मंत्री ने सभी से अपील की है कि वो स्वेच्छा से आगे जाएं. अगर वे खुद से सामने नहीं आयेंगे तो उन्हें निकालने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को ट्रैक करना होगा. वैसे में कोरोना के खिलाफ जंग आसान नहीं होगा.
भारत अमेरिका समेत 55 देशों को कर रहा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति
भारत संयुक्त राज्य अमेरिका समेत 55 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति कर रहा है. 55 देशों में यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, सेशेल्स, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, डोमिनिकन गणराज्य, युगांडा, मिस्र, आर्मेनिया, सेनेगल, अल्जीरिया, जमैका, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, यूक्रेन, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, उरुग्वे, इक्वाडोर, और अन्य शामिल हैं.
India is supplying Hydroxychloroquine (HCQ) to 55 countries including United States of America, United Kingdom, France, Russia, Afghanistan, Bhutan, Bangladesh, Nepal, Maldives, Sri Lanka, Myanmar, Seychelles, Oman, United Arab Emirates.... (1/2)
— ANI (@ANI) April 16, 2020
तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
Enforcement Directorate (ED) has registered a money laundering case against Maulana Saad (Tablighi Jamaat Chief) and others today, under Prevention of Money Laundering Act (PMLA), based on a predicate offence registered by Delhi Police: Sources pic.twitter.com/uXAABiY6si
— ANI (@ANI) April 16, 2020
नोएडा में कोरोना के 12 नये मामले, कुल 92 लोग हुए संक्रमित
नोएडा के जनपद गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 से संक्रमित 12 नये मरीज पाए गए हैं. अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 92 हो गई है. इनमें 26 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 66 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को 150 लोगों की करोना संक्रमण की रिपोर्ट आयी, जिसमें 138 रिपोर्ट नेगेटिव निकलीं. उन्होंने बताया कि 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. सूचना अधिकारी ने बताया कि आज मिले 12 मरीजों को लेकर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक 26 मरीज उपचार के दौरान ठीक हुए हैं, जिन्हें घर भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि भर्ती अन्य मरीजों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और न ही कोई वेंटिलेटर पर है.
कोरोना से विश्व में अब तक 137500 लोगों की मौत, अकेले अमेरिका में 30985 की गयी जान
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 1,37,500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,39,664 मामले सामने आये हैं और मृतक संख्या 30,985 पहुंच चुकी है. इस देश में कम से कम 50,107 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं.
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 420 हुई, कुल 12759 संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 420 हो गयी है, जबकि 12759 लोग संक्रमित हैं. बड़ी बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1515 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 826 नये मामले आये हैं और 28 लोगों की मौत हुई है.
तबलीगी जमात से आंध्र में 40 बच्चों में फैला कोरोना, दिल्ली से लौटे परिवार के सदस्यों के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
आंध्र प्रदेश में 3-17 साल तक के 40 बच्चों में कोरोना की पुष्टी हुई है. ये सभी राज्य के विभिन्न कोविड-19 केंद्रों में उपचार के तहत 475 मामलों में से एक है. अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे अपने परिवार के सदस्यो के संपर्क में आये हैं, जिन्होंने मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था.
दिल्ली में प्लाज्मा तकनीक से इलाज का ट्रायल शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक से करने का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इस तकनीक में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के रक्त का प्रयोग कर इलाज किया जाता है. फिलहाल इस तकनीक से गंभीर रोगियों का इलाज होगा. दिल्ली में कोरोना के 1578 मरीज हैं जिनमें से 40 मरीज ठीक हो चुके हैं और 32 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में लॉकडाउन के दौरान आठ हजार से अधिक लोग गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर राज्य में इस कदर सख्ती कर रखी है कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में अभी तक 8,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामान या दवाई लेने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे में ‘‘ दवाई लेने बाहर आये हैं'' का बहाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.
चीन ने भारत को साढ़े छह लाख चिकित्सा किट भेजा
चीन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निजात पाने में मदद के लिए भारत को बृहस्पतिवार को साढ़े छह लाख कोरोना वायरस चिकित्सा किट भेजी. बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बताया कि चीन से खरीदी जा रही 20 लाख से अधिक जांच किटों को अगले 15 दिनों में भारत भेजा जाएगा.
देश के 325 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन 2 का पालन कड़ाई से कराने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति घर तक की जायेगी, इसलिए लॉकडाउन का पूरी तरह पालन होना चाहिए. उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह बताया गया कि देश में संक्रमितों की संख्या 12,380 है. जिनमें से 414 लोगों की मौत हुई है. लेकिन रिकवरी करने वालों की संख्या भी 1488 है. जो उत्साहित करने वाली है. लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 325 जिलों में कोरोना का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. ICMR की तरफ से यह बताया गया कि देश में आठ हफ्तों तक जांच के लिए पर्याप्त किट है. आम लोग रैपिड टेस्ट के लिए दबाव ना डालें.
बिहार में दो नये मामले सामने आये, कुल 74 केस पॉजिटिव
बिहार में आज दो नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हो गयी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय कुमार ने दी. प्रदेश में अबतक कुल एक मरीज की मौत हुई है और 29 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ
रमजान में आयोजित नहीं की जायेगी दावत ए सेहरी और इफ्तार पार्टी
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार रमजान के महीने में दावत ए सेहरी और इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया जायेगा. इस बात की जानकारी कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हाजी विभाग ने दी. साथ ही यह भी कहा गया कि मस्जिदों में पांच बार के नमाज की अनुमति नहीं होगी.
No arrangements of Dawat-e-Sahri or Iftar shall be organized during #Ramzan, in view of #COVID19 pandemic: Karnataka Minority Welfare, Waqf & Hajj Department https://t.co/PIXS7y9yOP
— ANI (@ANI) April 16, 2020
कर्नाटक में 34 नये मामले
कर्नाटक में आज 34 नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 17 लोग दिल्ली गये थे. इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कुल 313 मामले हो गये हैं. जिनमें से 82 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 13 की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 3000 के पार
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 165 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार चली गयी और आंकड़ा 3,081 तक पहुंच गया है. यहां मरने वालों की संख्या 187 है.धारावी बस्ती में आज 11 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बस्ती में संक्रमितों की संख्या 77 हो गयी है.
लॉकडाउन कोरोना का इलाज नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन कोरोनावायरस का इलाज नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो. राहुल ने कहा कि कोरोना से लड़ने में बॉटम टू टॉप का प्रक्रिया अपनायी जानी चाहिए.
बिहार सरकार ने पांच करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला
Lockdown के दूसरे चरण के पहले दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों 55 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि 55 लाख 76 हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया. बुधवार को पूरे बिहार में 60 एफआईआर हुई और 2267 वाहन जब्त किये गये.
इंदौर में क्वारेंटाइन से भागे छह मरीज
MP के इंदौर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र (क्वारेंटाइन सेंटर) से कोरोना वायरस के छह मरीजों सहित आठ लोगों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इनमें से तीन मरीजों को ढूंढ़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पंचकूला में एक ही परिवार के नौ लोग संक्रमित
हरियाणा के पंचकूला क्षेत्र के सेक्टर-15 में एक ही परिवार के 9 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने पूरी एरिया को सील कर दिया है. साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस टीम की तैनात कर दी गयी है.
दिल्ली में पिज्जा बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव
दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में पिज्जा के डिलीवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में प्रशासन ने 72 परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया है. वहीं डिलीवरी बॉय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोनावायरस और राहत के मुद्दे पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे.
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर को 19 मई तक लिए सील कर दिया गया है.
इंदौर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में इंदौर में 42 नये केस मिले हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर बुधवार को करीब 2,600 लोगों की मौत हो गयी जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार 24 घंटे में 2569 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर जिस मरीज का इलाज कर रहे थे, वो कोरोनावायरस पॉजिटिव था.
इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में शहर में 159 नये केस मिले हैं. इंदौर में अब कोरोना के 597 केस पॉजिटिव है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गयी है. राज्य सरकार ने बताया कि 232 केस नये मिले हैं.
गुजरात में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 766 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 नये केस सामने आये हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 17 नये केस सामने आये हैं. पिछले 15 दिनों में यह संख्या सबसे कम है. दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1578 हो गयी है.
कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में एक लाख तीस हजार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.