लाइव अपडेट
प्रवासी कर्मियों पर गृह मंत्रालय के आदेश को लेकर अन्य राज्यों के संपर्क में दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार प्रवासी कर्मियों के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश को लेकर अन्य राज्यों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि वे आगामी एक या दो दिन में एक उचित योजना लेकर आएंगे. केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से प्रवासी कर्मियों से अपील की कि वे योजना को क्रियान्वित किए जाने तक घरों में रहें और बंद का पालन करें.
लॉकडाउन में छूट को लेकर नयी गाइडलाइन जारी करेगा गृह मंत्रालय
लॉकडाउन में छूट को गृह मंत्रालय नयी गाइडलाइन जारी करेगा. गृह कई मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया कि वह कई जिलों में लॉकडाउन में छूट से संबंधित नयी गाइडलाइन आनेवाले दिनों में जारी करेगा. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, COVID19 से लड़ने के लिए नये दिशानिर्देश 4 मई से लागू होंगे, जो कई जिलों को काफी हद तक राहत देगा. इस संबंध में विवरण आने वाले दिनों में सूचित किया जाएगा.
महाराष्ट्र में आज कोरोना से 32 की मौत, 597 नये मामलों के साथ आंकड़ा 10 हजार के करीब
महाराष्ट्र में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार को 32 लोगों की मौत हो गयी और 597 नये केस सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9915 हो गयी है, जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है.
मध्य प्रदेश का 'वुहान' बना इंदौर, रिकॉर्ड 1476 कोरोना पॉजिटिव और 65 की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. ताजा आंकड़ा है कि राज्य में कोरोना से अब तक 2560 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 130 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या है. वहां अब तक रिकॉर्ड 1476 केस सामने आ चुके हैं और 65 लोगों की मौत अब तक हुई है. इंदौर के अलावा राजधानी भोपाल ने भी कोरोना संकट बढ़ रहा है. वहां अब तक 483 कोरोना के केस सामने आये हैं और 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पीएम मोदी ने की शेख हसीना से बात, कोरोना वायरस को लेकर हुई चर्चा
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Ramazan के पवित्र महीने पर बांग्लादेश की PM शेख हसीना से बात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने COVID19 की स्थिति और कैसे दोनों देश इसके खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर सकते हैं इसको लेकर चर्चा भी की. पीएम मेादी ने कहा, बांग्लादेश के साथ संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक रहेगा.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1813 नये मामले, 71 की मौत
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1813 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31787 हो गयी और मृतकों की संख्या 1008 हो गयी है. अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7797 है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.
सरकार ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और छात्रों को आवाजाही की इजाजत दी
गृह मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गयी कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ आवाजाही की इजाजत दी जाएगी. सभी राज्यों को फंसे हुए लोगों को भेजने, अपने यहां बुलाने के लिए नोडल प्राधिकारी नियुक्त करने होंगे और मानक प्रोटोकॉल तैयार करना होगा .
कोविड 19 के दौर में भी किसानों को सरकार ने दी 17,986 करोड़ की सहायता
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि सरकार ने कोविड 19 के दौर में भी किसानों को 17,986 करोड़ रुपये की सहायता दी है.
ममता बनर्जी ने कहा कोटा से लगभग तीन हजार छात्रों को लाया जा रहा है वापस
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज शाम को कोटा से 2,500 से तीन हजार छात्रों को वापस बस द्वारा लाया जायेगा.वे लगभग तीन बाद यहां पहुंचेंगे.
Tweet
आगरा में तेज हुई रफ्तार
आगरा जिले में कोरोना के 21 नये पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. आगरा के डीए प्रभु सिंह ने बताया कि आगरा में अब कुल मरीजों की संख्या 425 हो गयी है. वहीं अब तक 11लोग दम तोड़ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 69 मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है
इंदौर में मरीजों की संख्या 1500 के करीब
इंदौर में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने की नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में शहर में 94 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिले के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर1466 हो गयी है. वहीं अब तक 65 लोग दम तोड़ चुके हैं.
पाक में कोरोना वायरस के मामले 14,885 हुए, मृतकों की संख्या 327
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 14,885 हो गयी है जबकि महमारी से मरने वालों की तादाद 327 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बुधवार को बताया कि संक्रमण से 3425 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 129 रोगियों की हालत गंभीर हैं. मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के 5,827, सिंध में 5,291, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्तिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले दर्ज किये गये हैं. अब तक 1,65,911 नमूनों की जांच की गयी हैं जिनमें से 8,530 नमूनों की जांच 28 अप्रैल को की गयी थी.
सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल में लाना जरूरी नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने की जरूरत तब तक नहीं है, जब तक वे ज्यादा सीरियस नहीं होते. कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा जायेगा और सही उपचार दिया जायेगा.
दिल्ली में तीन पत्रकार कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में तीन पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि 529 पत्रकारों की जांच की गयी, जिसमें तीन पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं प्राथना करता हूं कि तीनों जल्द ही स्वस्थ्य हो जायें.
Tweet
बिहार में 28 जिले कोरोना की चपेट में
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 366 हो गयी है. वहीं, सीतामढ़ी, अररिया और शेखपुरा में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है.
राजस्थान में कोरोना के 19 नये केस
राजस्थान में कोरोनावायरस से 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में कोविड-19 के कुल 2383 मरीज हो गये हैं. 19 नए मामले में जयपुर से 5, अजमेर से11, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 हैं
मौत का आंकड़ा 1000 के पार
देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1007 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 73 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 31332 पर पहुंच गयी है. वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़कर 7695 हो गयी है.
झारखंड में मरीजों की संख्या 105 हुई
राजधानी रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) में मंगलवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों (Coronavirus in Jharkhand) की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है. रांची जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 हो गई है.
दिल्ली फरीदाबाद बॉडर सील
हरियाणा सरकार ने दिल्ली फरीदाबाद बॉडर को सील कर दिया है. आज दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली से हरियाणा किसी को भी एंट्री नहीं दी जायेगी. सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी पास वाले ही बॉडर क्रॉस कर पायेंगे.
पिछले तीन दिनों में 170 से अधिक मौत
कोरोनावायरस के कारण पिछले तीन दिनों में 173 लोगों की जान चली गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 60 लोग, मंगलवार को 62 और बुधवार को 51 लोगों ने दम तोड़ दिया है. भारत में इस वायरस से अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है.
Lockdown Relief : आज से दिल्ली में शुरू होगी ये सेवाएं, इन सेवाओं पर अब भी रहेगी रोक
दिल्ली में कोरोन के 206 नये केस
दिल्ली में आज कुल कोरोनावायरस के 206 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या 3314 हो गयी है. दिल्ली सरकार ने बताया कि अब तक इस वायरस से 1078 लोग ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका में 10 लाख से अधिक
अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गयी है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिका में बुधवार तक कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गयी है.
आगरा में 400 के पार
आगरा में मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गयी है. आगरा में बीते 24 घंटे 15 नये केस सामने आये हैं. आगरा में मरीजों की संख्या अब 402 हो गयी है. आगरा के डीएम प्रभु सिंह ने बताया कि आज दो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अब 54 हो गयी है.
नोएडा में छह रेड जोन बढ़ा
नोएडा में बुधवार को छह नये रेड जोन बढ़ गये हैं. नोएडा में अब 24 रेड जोन हो गया है, जबकि 10 ऑरेंज जोन और 16 ग्रीन जोन एरिया हो गया है. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि छह ऑरेंज जोन रेड जोन में तब्दील किया है.