लाइव अपडेट
फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर, तेजी से खराब हो रहे हालात
फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर बेहद चिंताजनक है और स्थिति बढ़ी तेजी से बिगड़ रही है. देश की स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जेरोम सॉलोमन ने ‘फ्रांस इंटर' (रेडियो) पर कहा, हर तीसरे दिन मामले दोगुना हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि मेरे नागरिक जानें कि कुछ लोग हैं जो बीमार हैं, जिनकी गहन देखभाल की जा रही है और उनकी संख्या सैकड़ों में है. रविवार को जारी किए गए आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से 127 लोगों की जान जा चुकी है और 5,423 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की इससे जान चली गई और 900 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 400 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
कोरोना के कारण मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद
ईरान में कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 853 हुई
Corona Virus पर Fake Video किया शेयर, पुणे पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
कोरोना वायरस को लेकर फेक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुणे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरोना को लेकर पीएम मोदी एक्टिव
कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर कई ट्वीट किए. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग का एलान किया. उन्होंने लिखा, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न प्राधिकरण मिलकर काम कर रहे हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम उनके योगदान की सराहना करते हैं.
Many people are highlighting different aspects of how India is combating COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2020
This is certainly boosting the morale of all those doctors, nurses, municipal workers, airport staff and all other remarkable people at the forefront of fighting COVID-19. #IndiaFightsCorona
केरल में कोरोना लेकर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के आगरा के बाद अब केरल में भी कोरोना वायरस को लेकर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. कोचीन एयरपोर्ट पर एक शक्स के स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगाया हुआ था. ऐसे में नियम का उल्लंघन करने के चलते 4 ज्ञात और 75 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. केरल में यह इस तरह का पहला मामला है.
पर्यटकों से पुरी छोड़ने की अपील
ओडिशा: अधिकारियों ने सभी पर्यटकों से की पुरी छोड़ने की अपील. सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, शैक्षणिक संस्थान को बंद किया गया. यहां आज ही कोरोना का मामला सामने आया है. राज्य में स्कूल-कॉलेज पहले से ही बंद हैं.
दिल्ली की शादियों में 50 से ज्यादा मेहमानों पर रोक
दिल्ली में सारे जिम, लाइट क्लब और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया. किसी भी समारहो में 50 से ज्यादा मेहमानों पर रोक रहेगा. केवल शादी में ही छूट रहेगी लेकिन कम से कम लोग आएं तो ज्यादा बेहतर. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि आप अपने कार्यक्रम को आगे के लिए खिसका दें. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों संग समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को ये जानकारी दी. कोरोना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसिंग मशीन लगाई जाएगी. सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एसडीएम अपने इलाकों में 100 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal: All gyms, night clubs, spas to be closed till March 31st. Any gathering with more than 50 persons excluding weddings will not be allowed. For weddings also, we request if they can be postponed then please do so. pic.twitter.com/vGLPB3EL6D
— ANI (@ANI) March 16, 2020
विधानसभा सत्र पर कोरोना का कहर
कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को 25 मार्च तक वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक स्थगित किया गया.
महाराष्ट्र में नए मामले सामने आए.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कारोना मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई. इसके साथ ही देश भर में मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी.कोरोना को लेकर केंद्र से लेकर राज्यों की सरका भी अलर्ट मोड पर है.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Health Minister Rajesh Tope along with Chief Secretary is holding a review meeting with district magistrates via video conferencing https://t.co/axGhftrp4Z
— ANI (@ANI) March 16, 2020
उच्चतम न्यायालय ने मांगा जवाब
दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के जेल महानिदेशक और मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर कोविड-19 के मद्देनजर उठाए एहतियाती कदमों पर 20 मार्च तक जवाब मांगा. न्यायालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से 23 मार्च को एक जिम्मेदार अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है जो इस मामले में शीर्ष अदालत की सहायता कर सके. जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि भीड़ सबसे बड़ी समस्या है और यह कोरोना वायरस फैलने का सबसे बड़ा कारण बन सकती है.
सुप्रीम कोर्ट में थर्मल स्क्रीनिंग
आज सुप्रीम कोर्ट में आने वाले सभी वकीलों, याचिकाकर्ताओं, पत्रकारों की थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट की गई.
Delhi: Thermal screening of visitors being conducted at Supreme Court of India. #coronavirus pic.twitter.com/wO8xZjHBJ7
— ANI (@ANI) March 16, 2020
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग
कोरोना वायरस को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग स्वास्थ्य मंत्रालय में 11:30 बजे होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, अर्बन और सिविल एविएशन मंत्री हरदीप पुरी समेत गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रेल मंत्रालय के जिम्मेदार मौजूद रहेगे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा की जाएगी और तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.
ओडिशा में एक मामले की पुष्टि
कोरोना वायरस ने भारत के दो और राज्यों में दस्तक दे दी है.ओडिशा में भी कोरोना का एक मरीज पाया गया है. वह हाल में इटली यात्रा से लौटा है. वह दिल्ली से ट्रेन द्वारा भुवनेश्वर पहुंचा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिन पहले ही उत्तराखंड में कोरोना का पहला केस सामने आया था.
Dr. CBK Mohanty, Director, Health & Education Training, Odisha: One positive case of #Coronavirus detected in Odisha. He has travel history to Italy. He later took a train from Delhi to Bhubaneswar. The patient is admitted at a Bhubaneswar hospital. pic.twitter.com/qameGbdGIK
— ANI (@ANI) March 16, 2020
स्पेन में 292 लोगों की मौत
इटली और ईरान के बाद सबसे ज्यादा नुकसान स्पेन में हुआ है. यहां 7000 से ज्याद लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 292 लोगों की मौत हो चुकी है.
53 और भारतीयों की स्वदेश वापसी
ईरान में फंसे 53 और भारतीय लोगों को वापस लाया गया है. इसमें 52 छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं. इन्हें तेहरान और शिराज से लाया गया है. ईरान से अभी तक 389 लोग वापस आ गए हैं. विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इसकी जानकारी दी है.
Rajasthan: 53 Indians, evacuated from Tehran and Shiraz cities of Iran, arrived at Jaisalmer airport today. They were later moved to the Army Wellness Centre in the city, following preliminary screening. #COVID19 pic.twitter.com/Fnrr0nLfMn
— ANI (@ANI) March 16, 2020
अब तक सामने आए 110 मरीज
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किये जाने और महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में एक-एक मामले की पुष्टि होने के साथ भारत में इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़ कर 110 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कुल संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वे दो मरीज भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है.
Union Ministry of Health & Family Welfare: Three people from Rajasthan are now nCoronavirus-free. The total number of patients now free of #COVID19 is 13. https://t.co/9eT9RtqRm5 pic.twitter.com/u5iZC6sS3n
— ANI (@ANI) March 15, 2020
कोरोना वायरस (covid-19) का कहर भारत में भी फैल चुका हैं. लोग इससे खौफ खाए हुए हैं. देश में मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 116 हो गई हैं. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 1,69,524 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6515 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,000 नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली और कर्नाटक की कुल दो मरीज की इससे मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण दुनिया भर में कर्फ्यू जैसा माहौल है. आधे भारत में स्कूल,कॉलेज और मॉल करीब करीब बंद है. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में है. पढ़ें पल पल की अपडेट