लाइव अपडेट
राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अलग-अलग राज्यों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यहां देखें पूरी सूची
देश में बढ़ी कोरोना वायरस केस की संख्या
भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब आंकड़ा 107 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
Ministry of Family and Health Welfare: Total number of confirmed #COVIDー19 cases across India is 107 (including foreign nationals as on 15th March at 12 PM) #Coronavirus pic.twitter.com/O9OupPUUjJ
— ANI (@ANI) March 15, 2020
कोच्ची एयरपोर्ट पर अफरातफरी
केरल के कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले एक विमान के कम से कम 289 यात्रियों को रविवार को उड़ान भरने से कुछ देर पहले उतार लिया गया. यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.
Kerala's Cochin International Airport: All 289 passengers onboard a Dubai-bound Emirates flight deboarded after a UK citizen, who was tested positive, identified among the passengers. The patient's samples were taken yesterday & was advised to be in quarantine. #Coronavirus pic.twitter.com/yjyndaG3yY
— ANI (@ANI) March 15, 2020
ऑस्ट्रेलिया में भी बदला नियम
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घोषणा की कि देश में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए अपने आप को पृथक रखना होगा. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा,हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए उपाय रविवार आधी रात से प्रभाव में आएंगे.
भारत के सीमाओं पर लगा रोक
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की धार्मिक यात्रा और उसके लिए पंजीकरण को रविवार आधी रात से निलंबित कर दिया जाएगा. सरकार ने रविवार रात 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के यात्रियों पर रोक लगा दी है. इससे पहले, शनिवार को सरकार ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है.
आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव टला
कोरोना खतरे को देखते हुए आंध्र प्रदेश में ग्रामीण तथा शहरी निकाय चुनाव को छह हफ्तों के लिए टाल दिया गया है. जल्द ही नयी तारीख का एलान किया जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन रमेश कुमार ने ये जानकारी दी. पहले चरण के लिये 21 मार्च को मतदान होना था.
Andhra Pradesh Election Commissioner N Ramesh Kumar: We have decided to postpone the local body polls for six weeks in the wake of #coronavirus spread. New dates will be announced once the spread of the virus is contained.
— ANI (@ANI) March 15, 2020
इटली में फंसे 218 भारतीय स्वदेश पहुंचे
कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. उन्होंने कहा, इटली सरकार, इटली में भारतीय दल, एयर इंडिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया. इससे पहले ईरान में फंसे 236 भारतीय नागरिक आज सुबह अपने वतन लौटे. उन सभी को जैसलमेर स्थित विशेष वार्ड में रखा गया.
The 218 Indians who landed from Milan, Italy at Delhi airport will be shifted to Indo-Tibetan Border Police's Chhawla camp. #coronavirus pic.twitter.com/ER6ylfLUCE
— ANI (@ANI) March 15, 2020
कोरोना वायरस केस की संख्या 105
भारत में कोरोना वायरस केस की संख्या और बढ़ गई है. अब तक यह संख्या 105 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.तीन केस केरल में बढ़े हैं, जबकि एक नया केस जम्मू-कश्मीर से आया है.
ईरान में फंसे भारतीय दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे
Indian Army:Wellness Centre at Jaisalmer is fully equipped facility to help Indian citizens undertake mandatory quarantine period under the supervision of skilled medical authorities. Soldiers have volunteered to provide care and support to our countrymen returning from overseas https://t.co/2Ceuu27BLR
— ANI (@ANI) March 15, 2020
प्रधानमंत्री की पत्नी को कोरोना
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. जांच में पता चला है कि स्पेन के पीएम की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना पॉजिटिव हैं.वहीं इससे पहले सांचेज की केबिनेट के दो मंत्रियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्पेन में 196 मौतों के बाद दो हफ्ते का आपातकाल भी घोषित कर दिया है.
Begona Gomez, the wife of Spanish Prime minister Pedro Sanchez, has tested positive for #coronavirus, the prime minister’s office said, adding that both were doing fine: Reuters (File pic) pic.twitter.com/TyIA4ZZRsw
— ANI (@ANI) March 15, 2020
ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए
ईरान में फंसे 234 भारतीय आज भारत पहुंच गए हैं. यह जानकारी विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करके दी है. ईरान पश्चिमी एशिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां लगभग 13 हजार लोग इस खतरनाक वायरस से प्रभावित हैं. एस जयशंकर ने बताया कि इस जत्थे में 131 छात्र और 103 तीर्थ यात्री शामिल हैं. विदेश मंत्री ने इसके लिए ईरान सरकार और भारतीय दूतावास को धन्यवाद कहा है. ईरान से विमान दिल्ली पहुंचा और यहां से फिर जैसलमेर के लिए रवाना हुआ. आर्मी के आइसोलेशन वॉर्ड में सभी आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद जैसलमेर के विशेष वार्ड (क्वैरंटाइन) में रखा जाएगा.
211 students & 7 compassionate cases departed by AI flight #Milan.🙏all those who helped us through this difficult situation. Special 🙏to @airindiain team & Italian authorities. Consulate will continue to ensure welfare of all Indians in northern #Italy @MEAIndia @DrSJaishankar pic.twitter.com/eTX6GXHWCf
— India in Milan (@cgmilan1) March 14, 2020
पीएम मोदी आज करेंगे सार्क राष्ट्रों के साथ ऑनलाइन बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से निपटने की एक संयुक्त रणनीति का खाका खींचने के लिए रविवार सार्क (SAARC) राष्ट्रों की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत का नेतृत्व करेंगे. यह वीडियो कांफ्रेंस शाम पांच बजे शुरू होगी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाकिस्तान ने भी शामिल होने की रजामंदी जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते दक्षिण एशियाई संगठन (सार्क) राष्ट्रों द्वारा एक संयुक्त रणनीति तैयार किए जाने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया था. इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था.
Timely action for a healthier planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2020
Tomorrow at 5 PM, leaders of SAARC nations will discuss, via conferencing, a roadmap to fight the challenge of COVID-19 Novel Coronavirus.
I am confident that our coming together will lead to effective outcomes and benefit our citizens.
संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग
बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ट्वीट किया, मैं लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष से निवेदन करता हूं कि वे कुछ महत्वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोना वायरस को देखते हुए संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करें.
देश के आधे राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना वायरस की वजह से देश के आधे राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, जम्मू, हरियाणा और केरल भी शामिल हैं. कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से सरकार एहतियाती कदम उठा रही है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बाहर के देशों की यात्रा न करें.
चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस Coronavirus (COVID-19) का खौफ भारत में भी गहराने लगा है. भारत में कोरोना वायरस के मामले 100 के पार हो गए हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है. दुनियाभर में अब तक 150000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका ने इसे नेशनल इमर्जेंसी घोषित कर दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि यूरोप के देशों पर यात्रा के लिए लगाया गया प्रतिबंध अब ब्रिटेन और आयरलैंड पर भी लागू होगा. फ्रांस, ईरान, इटली समेत कई देशों ने भीड़ जमा होने और यात्रा पर रोक लगा रखी है. अमेरिका से पहले स्पेन ने अपने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. दुनिया के कई बड़े नेता और जानी मानी हस्तियां भी इस संक्रमण के चपेट में आ गई हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सावधानी के लिए अपना कोरोना टेस्ट कराया जो नेगेटिव निकला.पढ़ें कोरोना से जुड़ी हर अपडेट.......