22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Live update: नोएडा में मेट्रो स्टेशन को किया सेनिटाइज, भारत में संक्रमित लोगों की संख्‍या 84

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस के कहर का खौफ अब देश और दुनिया में गहराने लगा है. भारत में जहां इस घातक वायरस के कारण दो लोगों की मौत सामने आई है, वहीं अमेरिका में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है.

लाइव अपडेट

नोएडा मेट्रो सेनिटाइज

नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन ने एहतियात के तौर पर मेट्रो स्टेशन को कराया सेनिटाइज. यह नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन की तस्वीर है.

कोरोना पर कल हो सकती है सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

राजकीय सूत्रों से पता चला है कि कोरोना वायरस से निपटने पर सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल होने की संभावना है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इस वर्ष के लिए गुड़ी पड़वा उत्सव की रैली नहीं करेगा आयोजित

पंजाब में कोरोना का पहला मामला आया सामने

पंजाब की स्वास्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. व्यक्ति का स्वास्थ स्थिर है और पंजाब में कोरोना से संबंधित कोई भी संदिग्ध मामला पंजाब में फरार या लापता नहीं है.

वहीं उन्होंने बताया है कि राज्य में मॉल, सिनेमा हॉल और जिम 31 मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य में इस अवधि के दौरान कोई भी खेल और सास्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगे.

त्रिवेंद्रम में अगले आदेश तक मॉल बंद

दिल्ली, महाराष्ट्र और हिमाचल के बाद केरल के त्रिवेंद्रम में माल, समुद्र तट और अन्य सार्वजिनक सभा स्थल कोरोना के मद्देनजर अगली सूचना तक बंद रहेंगे

पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित

3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है.अगली तिथि और समय की घोषणा जल्द ही की जाएगी

84 मामलों में से 10 पूरी तरह ठीक

स्वास्थ मंत्रालाय के विशेष सचिव ने बताया है कि देश मे कोरोना के 84 मामलों में से 10 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है और उन्हें छुट्टी दे दी गयी है. वहीं इन मामलों से ट्रेस करने के कारण 4000 से अधिक लोगों पर सरकार निगरानी कर रही है.

नागपुर और कर्नाटक में सामने आया कोरोना वायरस का एक और मामला

महाराष्‍ट्र के नागपुर में और कर्नाटक में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंचा. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया, एक और व्यक्ति ने आज CoronaVirus के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. उन्होंने इटली की यात्रा की है. वह अभी हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में है. वह निगरानी में है. भारत में अब तक संक्रमित लोगों की संख्‍या 88 हो गयी है.

83 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 83 मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा केरल में 19 जबकि महाराष्ट्र में 14 मामले आ चुके हैं. अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सात, उत्तर प्रदेश में 11, लद्दाख में तीन, कर्नाटक में छह, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान से 1-1 केस सामने आ चुके हैं. इन 83 मामलों में 66 भारतीय हैं जबकि 17 विदेशी नागरिक हैं. देश के 13 राज्यों से कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कुल 83 मामलों में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से संक्रमित हुए 10 लोग (केरल-3, दिल्ली-7) ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

विदेश से आए 335 लोग लापता

पंजाब में विदेश यात्रा से आए 335 लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोविड-19 की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के 6696 लोग ऐसे देशों से लौटे हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण था. इनमें से 335 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. राज्य सरकार ने बताया कि इन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार

कोराना वायरस के कारण मृत महिला का निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करने की इजाजत दे दी गई. खबर चलने के बाद निगमबोध घाट प्रशासन ने कोरोना वायरस से महिला का अंतिम संस्कार कराया. निगमबोध घाट पर सीएनजी शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराया गया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टीम की निगरानी में सभी एहतियात बरतते हुए किया अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

हिमाचल प्रदेश भी अब बंद

हिमाचल प्रदेश में भी सभी तरह के स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी सेंटर और सार्वजनिक जगह 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की.

इंफोसिस ने बेंगलुरू में खाली करायी बिल्डिंग

सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने कोरोनावायरस (COVID-19) को लेकर कुछ लोगों में संक्रमित होने के संदेह के चलते बेंगलुरु की बिल्डिंग खाली करा ली है. कपंनी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मल्टिनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने बेंगलुरु में अपनी एक इमारत को कोरोनावायरस के लिए संदेह होने के बाद खाली कर दिया है.

अंतिम संस्कार से किया मना

कोरोना वायरस की वजह से जिस 69 वसाल की महिला की मौत हुई थी उसकी आज आज यानी शनिवार को निगमबोध घाट पर उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया. इससे परिजनों में गहरा रोष है. दिल्ली में शुक्रवार को आरएमएल अस्पताल में कोरोना पीड़ित महिला की मौत हुई थी. पीड़ित महिला के परिजन निगमबोध घाट पर मौजूद हैं. रिश्तेदारों का कहना है कि उन्होंने इस बाबत निगम बोध घाट के हेड को फोन किया था और उन्हें स्थिति बताई थी. उन्होंने कहा कि महिला का शव यहां से ले जाएं और दूसरी जगह जाकर संस्कार कर दें. दूसरी ओर लोधी रोड श्मशान प्रशासन ने भी अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और कहा कि शव को निगमबोध घाट ले जाया जाए.अंतिम संस्कार से किया मना

पांच संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गए

खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के नागपुर में अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गए हैं. देर रात हुई इस घटना के बाद शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मरीजों की तलाश जारी है.नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायो) से कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध भाग गए. इन सभी को संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना वायरस से अर्जेंटीना में दूसरी, इक्वाडोर में पहली मौत

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से अर्जेंटीना में दूसरी मौत का मामला सामने आया है जबकि इक्वाडोर ने पहली मौत की जानकारी दी है. इसी के साथ लातिन अमेरिका में वायरस के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है. वहीं, वेनेजुएला, उरुग्वे, ग्वाटेमाला और सूरीनाम में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले दर्ज किए गए हैं. लातिन अमेरिकी देशों ने यूरोप की यात्रा को लेकर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं फिर भी इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 340 पहुंच गई है.

इजरायल ने भारत से मांगी मदद

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने भारत के अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी से इस सप्ताह फोन पर हुई बातचीत के दौरान मास्क और दवाओं का कच्चा माल इजरायल को भेजने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है.

पटना में विशाल शिविर का आयोजन टला

‘जयपुर फुट' के अमेरिकी खंड ने पटना में विशाल शिविर का आयोजन टाल दिया है जिसके तहत जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग मुहैया कराए जाने थे. कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों के तहत भारत सरकार द्वारा लागू यात्रा प्रतिबंध और एहतियाती उपायों के मद्देनजर यह आयोजन टाला गया है.

ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज रद्द

भारत- दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है. आईसीसी ने इसकी जानकारी दी है.

देश में कुल 83 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर अपडेट दी है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक कुल 83 मामले सामने आए हैं.

तिहाड़ जेल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

तिहाड़ जेल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड. यहां आने वाले सभी लोगों की होगी जांच.

राजस्थान में भी सबकुछ बंद

दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों की तरह ही अब राजस्थान में 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. सीएमओ ने ये जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड परिक्षाएं जारी रहेंगी.

भारत-बांग्लादेश की बस और ट्रेन सर्विस बंद

आज से भारत-बांग्लादेश की बस और ट्रेन सर्विस बंद कर दी जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में 42 हजार लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि भारत ने मालदीव, अमेरिका, मैडागास्कर और चीन से 1031 लोगों को निकाल लिया है. केंद्र सरकार ने 37 जांच चौकियों में से 19 जांच चौकियों पर अंतरराष्ट्रीय यातायात की अनुमति देने का फैसला किया है. ईरान और इटली में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शनिवार को कवायद आज शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है.

इटली में भयावह स्थिति

कोरोनावायरस ने चीन के बाद सबसे ज्यादा इटली में कहर बरपाया है. इस छोटे से देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई. अधिकारियों ने बताया कि इटली में पिछले 24 घंटे में 250 लोगों की जान गई है.इसी के साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1266 हो गई है. यहां पर इस बीमारी से कुल 17,660 लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों की संख्या के मामले में गुरुवार शाम से अबतक यहां 2547 लोगों की बढ़ोतरी हुई है.

आईआईटी दिल्ली भी बंद, हॉस्टल खाली करने का आदेश

कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर आईआईटी दिल्ली ने अपने सभी छात्रों को 15 मार्च की आधी रात तक हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है. हॉस्टल प्रशासन ने कहा है कि छात्र घर जा सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं. इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली में पठन-पाठन से जुड़ी सारी गतिविधियों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. इसके पहले शुक्रवार को ही जेएनयू, जामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

भारत में कोरोना वायरस से एक और मौत

भारत में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. कोरोना वायरस से दिल्ली में यह पहली मौत है. वायरस के लक्षण मिलने के बाद 69 वर्षीय महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मृतक महिला का बेटा हाल ही में इटली से लौटा था. इससे पहले कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इस तरह भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना वायरस के कुल 89 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इनमें से चार लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

डोनाल्ड ट्रंप पर आया कोरोना वायरस का खौफ

डोनाल्ड ट्रंप पर आया कोरोना वायरस का खौफ, बोले- हाल में कई लोगों से मिला हूं, मैं भी अपना जांच कराउंगा. पिछले सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के सूचना प्रमुख से मिलने के बाद कहा जा रहा था कि ट्रंप की भी ठीक से जांच होनी चाहिए क्योंकि बोलसोनारो के सहयोगी बाद में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. बोलसोनारो के प्रेस सेक्रटरी ने ट्रंप से हाथ भी मिलाया था.

कोरोनावायरस का आतंक पूरी दुनिया में

कोरोनावायरस का आतंक पूरी दुनिया में लगातार फैल रहा है, और नए-नए देशों में पैर पसारता जा रहा है. हर रोज नए-नए देशों से लोगों में कोरोनावायरस के टेस्ट पॉज़िटिव आने की खबरें मिल रही हैं. चीन में तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस की चपेट में आकर 3,169 लोग मौत के शिकार भी हो चुके हैं. इटली में भी अब तक 1,016 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. कोरोनावायरस का डर इस कदर फैलता रहा है कि बाजारों से हैन्ड सैनिटाइज़र और मास्क खत्म हो जाने की ख़बरें भी लगातार मिल रही हैं, और हर शख्स यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उनके मोहल्ले, इलाके, शहर या पूरे देश में कितने लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुका है.

आने वाले कुछ हफ्तों में हम सभी को बलिदान करने होंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस को लेकर कहा, आने वाले कुछ हफ्तों में हम सभी को कुछ बदलाव और बलिदान करने होंगे, लेकिन इन अल्पावधि बलिदानों से लंबे समय के लिए लाभ मिलेंगे. अगले 8 हफ्ते महत्वपूर्ण हैं.

आस्ट्रेलिया: एक जगह पर जमा न हो ज्यादा लोग

आस्ट्रेलिया की सरकार ने 500 लोगों के एक जगह पर इकट्ठे होने पर रोक लगा दी है. हालांकि स्कूल, विश्वविद्यालय, सार्वजनिक परिवहन या हवाई अड्डे खुले रहेंगे. लोगों को सलाह दी गई है कि जब तब बहुत जरूरी न हो तब तक विदेश की यात्रा पर न जाएं. आस्ट्रेलिया में अब तक 160 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से तीन की मौत हो चुकी है.

ट्रंप ने आयरिश पीएम को कहा- नमस्ते

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर के व्हाइट हाउस में अभिवादन में हाथ मिलाने के बजाए भारतीय शैली अपनाते हुए नमस्ते कहा. दोनों नेताओं ने कहा- कोरोना को देखते हुए यह आवश्यक है. ट्रंप ने कहा- मैं हाल ही में भारत से लौटा हूं और वहां मैंने किसी से हाथ नहीं मिलाया और यह आसान था, क्योंकि वहां ऐसे ही अभिवादन करते हैं. वराडकर भारतीय मूल के आयरिश नागरिक हैं. इस बीच, ट्रंप ने अपनी प्रचार रैलियां अस्थाई तौर पर स्थगित कर दी हैं. देश में आपातकाल भी लागू है.

बुल्गारिया में आपातकाल

बुल्गारिया की संसद ने देश में आपातकाल लगाने का एलान किया है. यह 13 अप्रैल तक लागू रहेगा. यहां पर कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या सात से करीब तीन गुना 23 तक पहुंच जाने को देखते हुए यह कदम उठाया गया.

अमेरिका में आपातकाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश में संक्रामक रोग राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया. अब ट्रंप के लिए इस बीमारी से लड़ने को संघीय मदद के तौर पर करीब 50 अरब डॉलर की वित्तीय मदद उपलब्ध कराने का रास्ता खुल गया है. इससे पहले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में वेस्ट नीले वायरस से निपटने के लिए ऐसा आपातकाल घोषित किया था.

कोरोना वायरस के कहर का खौफ

चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर का खौफ अब देश और दुनिया में गहराने लगा है. भारत में जहां इस घातक वायरस के कारण दो लोगों की मौत सामने आई है, वहीं अमेरिका में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण करीब-करीब आधे भारत में बंद की स्थिति है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीती रात देश में नेशनल इमर्जेंसी (राष्ट्रीय आपातकाल) की घोषणा कर दी है. कोरोना वायरस के भारत में जो कुल 83 मामले हैं उसमें 66 भारतीय और 17 विदेशी शामिल. इसमें 10 ठीक हुए. दो की मौत हो चुकी है. जानिए इस वायरस से जुड़ी हर अपडेट......

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें