13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए मास्क पहनना कितना जरुरी, जानें नयी गाइडलाइंस में क्या है

कोरोना से बच्चों को बचाव के लिए जारी नये दिशानिर्देश के मुताबिक बच्चों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य वहीं है, खास कर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना जरुरी नहीं है.

कोरोना से बच्चों को बचाव के लिए जारी नये दिशानिर्देश के मुताबिक बच्चों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य वहीं है, खास कर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना जरुरी नहीं है.

आकलन के जरिये जो बाते निकल कर सामने आयी है उसके मुताबिक संक्रमण का जोखिम कम है और ऐसी भी चिंता है कि सुरक्षा के मुद्दे पर खतरा पैदा कर सकते हैं.

12 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों को वयस्कों की तरह ही मास्क पहनने की सलाह दी गयी है, क्योंकि कहा जा रहा है कि खतरा इसी वर्ग को ज्यादा है.

Also Read: ब्लैक फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए Mankind Pharma ने लॉन्च की नयी दवा, डीसीजीआई से मिल चुकी है मंजूरी

मास्क के साथ ही बच्चों के लिए कोरोना के इलाज से संबंधित दिशानिर्देश भी दिये गये हैं. इसके मुताबित बच्चों को कोरोना के इलाज के दौरान उन्हें दवा रेमेडिसविर की सिफारिश नहीं की गई है, फेफड़ों पर बीमारी के प्रभाव की निगरानी के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन सीटी (एचआरसीटी) इमेजिंग के उपयोग का सुझाव दिया गया है.

इसके साथ हल्के और कम दिखाई देनेवालों लक्षणों के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. इसके मुताबिक ऐसे मामलों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि यह और भी हानिकारक हो सकता है और अन्य गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है.

Also Read: Corona Second Wave In India : कोरोना की दूसरी लहर ने ही ले ली 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें