14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में COVID-19 संक्रमितों का आंकड़ा 29,000 के पार, 934 लोगों की मौत, आपके राज्य में कितने, देखें सूची

corona virus update, coronavirus covid-19 cases in india, coronavirus lockdown india: भारत में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा. देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29435 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है.

coronavirus update, coronavirus covid-19 cases in india, coronavirus lockdown india: भारत में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा. देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29435 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है.

Also Read: कोरोना वायरस: चीन के पड़ोसी देश वियतनाम ने ऐसा क्या किया कि एक भी मौत नहीं

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 6869 ठीक को चुके हैं. मरीजों की ठीक होने की गति (रिकवरी रेट) 23.33 प्रतिशत हो गई. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.

Also Read: कोरानावायरस पर जांच की आहट से तिलमिलाया चीन, ट्रंप बोले- ‘वो’ पूरी दुनिया को बचा सकते थे

दिल्ली और मुंबई में हालात चिंताजनक हैं. कोरोना के मामले दोनों जगह जनजीवन को परेशान कर रहे हैं. लॉकडाउन, हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट के बाद भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. मुंबई में मरीजों की संख्या 5500 से अधिक है तो दिल्ली में आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है.

अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार सूची…

राज्य पॉजिटिव केस डिस्चार्ज मौत
1 अंडमान निकोबार 33 11 0
2 आंध्र प्रदेश “1 183″ 235 31
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 36 27 1
5 बिहार 345 57 2
6 चंडीगढ़ 40 17 0
7 छत्तीसगढ़ 37 32 0
8 दिल्ली “3 108″ 877 54
9 गोवा 7 7 0
10 गुजरात “3 548″ 394 162
11 हरियाणा 296 183 3
12 हिमाचल प्रदेश 40 22 1
13 जम्मू-कश्मीर 546 164 7
14 झारखंड 82 13 3
15 कर्नाटक 512 196 20
16 केरल 481 355 4
17 लद्दाख 20 14 0
18 मध्य प्रदेश “2 168″ 302 110
19 महाराष्ट्र “8 590″ “1 282″ 369
20 मणिपुर 2 2 0
21 मेघालय 12 0 1
22 मिजोरम 1 0 0
23 ओडिशा 118 37 1
24 पुदुचेरी 8 3 0
25 पंजाब 313 71 18
26 राजस्थान “2 262″ 669 46
27 तमिलनाडु “1 937″ “1 101″ 24
28 तेलंगाना “1 004″ 321 26
29 त्रिपुरा 2 2 0
30 उत्तराखंड 51 33 0
31 उत्तर प्रदेश “1 955″ 335 31
32 पश्चिम बंगाल 697 109 20
कुल “29 435″ “6 869″ 934

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें