भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के मामले 10 हजार से अधिक आने लगे हैं. जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हजार से अधिक मामले सामने आये हैं.
दिल्ली में कोरोना के 1,396 नये मामले सामने आये
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1396 मामले सामने आये हैं. दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,21,593 हो गई.
दिल्ली कोरोना से पिछले 24 घंटे में 5 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गयी है. पांच लोगों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,560 हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि दम तोड़ने वालों में एक की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 था, जबकि अन्य चार की मौत आकस्मिक कारणों से हुई.
1,396 fresh Covid19 infections in Delhi in the last 24 hours; Active caseload at 4,631 while the Positivity rate is at 31.9% pic.twitter.com/sccW3eHMin
— ANI (@ANI) April 15, 2023
दिल्ली में संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत है
दिल्ली में कोरोना के कहर को इसी से समझा जा सकता है कि यहां संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत हो गयी है. जो 15 महीनों में सबसे अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी.
गुरुवार को दिल्ली में आये थे सबसे अधिक मामले
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड के 1,527 नये मामले आये थे जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई.
देशभर में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई. भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई. दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है.