देश में कोरोना संक्रमण के मामले और संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. देश में संक्रमण के मामले 50 हजार से कम हो रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी अब एक हजार के आसपास पहुंचने लगा है. अगर बीते सप्ताह की बात करें, तो रविवार को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौतों में 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.
मौत के आंकड़ों में लगातार आ रही गिरावट राहत के संकेत हैं. अगर कोरोना आंकड़े के कम होते आंकड़ों पर नजर डालें तो पायेंगे 12 अप्रैल के बाद 27 जून ( रविवार) को 1000 से नीचे संक्रमण हुई मौत के आंकड़े दर्ज किये गये. रविवार को मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र में रिपोर्ट की गई 262 ‘बैकलॉग’ मौतों को भी जोड़ा गया था. रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 689 लोगों की मौत हुई जो करीब 81 दिनों में सबसे कम है.
Also Read:
बच्चों के लिए आ रही है जायडस कैडिला वैक्सीन, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
अगर कोरोना के कम होते आंकड़े और मौत की संख्या के ट्रेंड को ठीक से समझना हो तो एक और सप्ताह पहले के आंकड़े पर नजर डालनी होगी 14 से 20 जून के आंकड़े पर नजर डालेंगे तो पायेंगे मौत के आंकड़ों में 45 फीसदी की गिरावट है. इस सप्ताह बड़ी गिरावट थी जिसने संक्रमण से राहत दी
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भी गिरावट देखी जा रही है. अगर इन सात दिनों का ऐवरेज निकालेंग तो रविवार को 50,000 के नीचे का आंकड़ा हासिल होगा. 25 मार्च को कोरोना संक्रमण के मामलों में यह गिरावट देखी गयी थी .
Also Read: अब भी वैक्सीन को लेकर देश की 33 करोड़ व्यस्क आबादी असमंजस में, सर्वे में हुआ खुलासा
देश में कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. 21 जून से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन आसानी से उपलब्ध कराने की रणनीति पर काम चल रहा है.देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें 5.55 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाई गई हैं. देश में रविवार तक के वैक्सीनेशन की स्पीड और आंकड़े को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैक्सीनेशन को लेकर भारत की रणनीति क्या है. कोरोनावायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 31,50,45,926 हो गया है.