20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates : तीसरी लहर जल्द आएगी! पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 39,070 नए मामले, 491 की मौत

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39,070 नए मामले सामने आए हैं जबकि 43,910 रिकवरी हुई है. वहीं इसी दौरान 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

Coronavirus Updates: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामने करीब 40 हजार के आसपास आ रहे हैं. स्वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39,070 नए मामले सामने आए हैं जबकि 43,910 रिकवरी हुई है. वहीं इसी दौरान 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 55,91,657 वैक्सीन लगाई गईं है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,68,10,492 हुआ.

इधर दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 20.1 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं. महामारी से अब तक कुल 42.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इधर जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्‍सीन को भारत में इमर्जेंसी यूज की मंजूरी मिल चुक है. सिंगल डोज वैक्‍सीन देश में उपलब्‍ध होने वाली पांचवी वैक्‍सीन होगी.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले : केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने आने के साथ ही सूबे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,33,918 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में 139 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,654 हो गई. केरल में पिछले 24 घंटे में 20,265 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 33,37,579 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Also Read: Corona Vaccine: टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर रहा बिहार, पटना में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,061 नये मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6,061 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गयी जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,33,845 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,356 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,39,493 हो गयी.

दुनिया में कोरोना के मामले : वहीं सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 35,695,091 और 616,483 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,856,757 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़ों की मानें तो 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देशों में ब्राजील (20,108,746), फ्रांस (6,325,144), रूस (6,318,643), यूके (6,042,529), तुर्की (5,870,741), अर्जेंटीना (5,002,951), कोलंबिया (4,828,583), स्पेन (4,588,132), इटली (4,383,787), ईरान (4,092,671), जर्मनी (3,792,848) और इंडोनेशिया (3,607,863) शामिल हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें