Coronavirus News : देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,155 नये मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस 31,194 हो गये हैं. अब देश में डेली पॉजिटीविटी रेट 5.63% हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं जबकि इसी अवधि में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 121 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. कोरोना के संक्रमण से मौत की भी खबर कई राज्यों से आ रही है.
आपको बता दें कि देश में एच3एन2 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में मार्च 30 में संक्रमण के 295 नये मामले सामने आए थे जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. विभाग के मुताबिक, गुरुवार को नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,670 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
Covid-19 | India records 6,155 new cases in 24 hours; Active case tally stands at 31,194
Daily positivity rate 5.63%
(Representative Image) pic.twitter.com/wAeSPRFdE1
— ANI (@ANI) April 8, 2023
उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोरोना से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. चंपावत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि जिले के चूराखर्क गांव की रहने वाली 16 वर्षीया रितिका खर्कवाल की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन चंपावत जिला चिकित्सालय लाए थे. उन्होंने कहा कि छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसकी एंटीजेन जांच की गयी, जिसमें पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रात में छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी जिसके बाद उसे आईसीयू के वेंटिलेटर पर ले जाया गया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को छात्रा को किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने की तैयारियां हो रही थीं और इसी बीच उसकी मौत हो गयी.
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में साप्ताहिक संक्रमण दर 6.6 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,933 है. अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में शुक्रवार को वायरस से 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,198 हो गयी.
Also Read: बिहार में कोरोना से पहली मौत: खतरनाक संक्रमण की दस्तक के बाद गया में महिला ने तोड़ा दम, जानें ताजा अपडेट
बिहार में कोरोना के मामले अब लगातार बढ़ने लगे हैं. कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट की दस्तक के बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीज की मौत भी हो गयी है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के गया जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 20 मरीज मिले हैं.
भाषा इनपुट के साथ