वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि घातक कोरोना वायरस का उपचार खोजने के लिए 72 चिकित्सकीय परीक्षण किए जा रहे हैं और 211 परीक्षण योजना के चरण में हैं. ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफडीए) के आयुक्त स्टीफन एम हान ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस की दवा और टीका खोजने का काम चालू है और एफटीआई ने टीके संबंधी परीक्षणों के लिए दो कंपनियों को अधिकृत किया है.
हान ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 का उपचार खोजने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हमारे पास कोविड-19 का कोई स्वीकृत उपचार नहीं है, लेकिन हम अकादमिक, वाणिज्यिक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर उपचार खोजने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘एफडीआई के निरीक्षण में अमेरिका में 72 चिकित्सकीय परीक्षण चल रहे हैं और 211 अभी योजना के चरण में हैं, यानी और परीक्षण किए जाने की संभावना है.”
हान ने कहा कि एफडीआई ने विनिर्माताओं से कहा है कि अमेरिका में एंटी-बॉडी परीक्षण का प्रचार करने के लिए, उन्हें अपने परीक्षणों की मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने चार विनिर्माताओं को इसके लिए अधिकृत किया है और कई अन्य को अधिकृत किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
कोविड 19 के टीके को लेकर विश्व के कई देशों में परीक्षण जारी है. ब्रिटेन में टीका पर परीक्षण हो रहा है. वहां जानवारों पर टीके का परीक्षण सफल रहा है. इंसानों पर टीके का परीक्षण किया जा रहा है अगर वह सफल रहा तो टीका के प्रयोग हेतु आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी. पिछले दिनों इजरायल ने भी यह दावा किया था कि उससे कोरोना वायरस का का टीका बना लिया है.