16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Vaccine News : 1 मार्च से कहां, कैसे और कितने में लगेगी कोरोना वैक्सीन, दिखाने होंगे ये डॉक्यूमेंट, यहां जानें हर सवाल के जवाब

Coronavirus Vaccine News, covid vaccine second phase From March 1, Price of COVID19 vaccine, corona tikakaran registration कोरोना वायरस (Coronavirus ) के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (vaccination) अभियान के तहत 1 मार्च से आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका दिया जाएगा.

  • 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू

  • 60 साल से अधिक और 45 साल के वैसे लोग जो गंभीर बीमारियों से हैं पीड़ित

  • पसंद के कोरोना टीकारण केंद्र चुनने की आजादी

कोरोना वायरस (Coronavirus ) के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (vaccination) अभियान के तहत 1 मार्च से आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका दिया जाएगा.

ऑन-साइट पंजीकरण की होगी सुविधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘ऑन-साइट’ पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं और टीका लगवाएं. टीके के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलोड कर और आरोग्य सेतु आदि मोबाइल ऐप के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

पसंद के कोरोना टीकारण केंद्र चुनने की आजादी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लाभार्थी अपनी पसंद के कोरोना टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) को चुन सकते हैं और टीका लगवाने के लिए अपना समय निर्धारित करवा सकते हैं.

कोरोना वैक्सीन के लिए देना होगा इतना पैसा

मंत्रालय ने कहा कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा. वहीं, टीकाकरण केंद्र के रूप में निर्धारित निजी स्वास्थ्य संस्थानों में टीका लगवाने वालों को पहले से तय शुल्क का भुगतान करना होगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये एक डोज का देना होगा.

Also Read: Coronavirus Outbreak : इन 8 राज्यों में कोरोना ने बढ़ायी टेंशन, राजीव गौबा ने की हाईलेवल मीटिंग

जो स्वास्थ्यकर्मी या अग्रिम मोर्चे के कर्मी छूट गये हैं, वे भी ले सकेंगे टीका

इस चरण की एक खास विशेषता यह है कि टीकाकरण के मौजूदा चरण में जो स्वास्थ्यकर्मी या अग्रिम मोर्चे के कर्मी छूट गये हैं, वे भी अपनी पंसद का टीकाकरण केंद्र चुन सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि वहीं, दूसरी विशेषता यह है कि निजी क्षेत्र के अस्पताल भी टीकाकरण केंद्रों के तौर पर शामिल किये जाएंगे, जिससे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी. मंत्रालय ने इस बात का जिक्र किया कि सीवीसी अवश्य ही सरकार संचालित स्वास्थ्य सेवा संस्थान होने चाहिए.

वैक्सीन लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • लाभार्थियों को अपना तस्वीर युक्त पहचान पत्र देना होगा

  • आधार कार्ड

  • मतदाता पहचान पत्र

  • पासपोर्ट

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • PAN कार्ड

  • हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड

  • पेंशन डॉक्‍युमेंट

  • बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड

  • सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड

  • नैशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड

  • किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र का लाभार्थी होने की स्थिति में बीमारी से संबद्ध प्रमाणपत्र भी लाना होगा, जिसपर पंजीकृत चिकित्सक के हस्ताक्षर हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें