25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 का कहर जारी, देश में मिले 21 हजार से अधिक नए मामले, 45 की मौत

देश में गुरुवार को कोविड-19 के 21,566 नए मामले सामने आए. वहीं, 45 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई.

भारत में कोविड-19 के 21,566 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,25,185 हुई, जबकि 45 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,870 पर पहुंची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हुई. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए थे.


दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नये मामले

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 4.74 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 19,45,664 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 26,296 पर स्थिर है.

राजस्थान में कोरोना से दो की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को दो और लोगों की की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को अजमेर और बीकानेर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9576 हो गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में संकम्रण से 246 नये मामले आने के बाद कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 1438 हो गई है.

Also Read: Monkeypox Cases: मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद केरल सरकार ने जारी की SOP, जानिए इसके लक्षण
छत्तीसगढ़ में 633 नए मामले 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 633 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,60,554 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 358 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

पश्चिम बंगाल में 6 की मौत, 2455 नये मामले

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2455 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,77,005 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,294 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,399 है जबकि 20,27,312 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें