दुनिया को बेहाल करने वाले कोरोनावायरस के खिलाफ भारत ने जंग छेड़ दी है. कोरोना के संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत के लिए आर्थिक पैकेज के साथ ही सरकार ने तमाम केंद्रीय मंत्रियों को भी महामारी से निपटने का जिम्मा दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को विभिन्न राज्यों में जिलेवार निगरानी का काम सौंपा है. राज्यों में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो और लगातार फीडबैक लेने के लिए मंत्रियों को राज्य का प्रभारी बनाया गया है. इन मंत्रियों को राज्य के हर जिले के डीएम और अधिकारियों से रोज बात करनी होगी. उन्हें जानना होगा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के क्रियान्वयन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही. इस कदम की अहमियत इसलिए ज्यादा है क्योंकि पीएम मोदी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश में यह संक्रमण तीसरे स्टेज (कम्युनिटी ट्रांशमिशन) में न पहुंचने पाए. इस मामले में अन्य राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व को भी विश्वास में लिया गया है.
मंत्रियों से ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि गरीबों को भोजन प्रदान करने वाले सामुदायिक रसोईघरों को कोई परेशानी न हो. एक मंत्री ने बताया, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि गरीबों और वंचितों को भोजन मिले, उनके इलाकों में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के तहत संचालित दुकानों में राशन खत्म न हो, स्थानीय बाजारों में जरूरी सामान उपलब्ध रहे और लोगों से उन वस्तुओं के लिए ज्यादा मूल्य न लिया जाए. एक सूत्र ने मंत्रियों को लिखे गए पत्र का विवरण देते हुए कहा, ‘स्थानीय जिलाधिकारी के साथ संपर्क में रहें, सुनिश्चित करें कि जो लोग भी विदेश से लौटे हैं वे क्वारंटाइन नियमों का पालन करें और उन लोगों के आंकड़ें रखें जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या जिनकी इस बीमारी से मृत्यु हुई है.
केंद्रीय मंत्रियों में मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड का प्रभार दिया गया है. नितिन गडकरी और प्रकाश जावडेकर महाराष्ट्र के प्रभारी होंगे. उत्तर प्रदेश का प्रभार राजनाथ सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान और कृष्ण पाल गुर्जर को दिया गया है. रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान को बिहार का प्रभार दिया गया है. जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान और पंजाब के प्रभारी होंगे. राजनाथ यूपी के 20 जिले संभालेंगे
बिहार के 19-19 जिलों की जिम्मेदारी रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद को दी गई है. पासवान अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय जिले संभालेंगे. वहीं रविशंकर प्रसाद मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फऱपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण के प्रभारी होंगे.