चीन में कोरोना विस्फोट के बाद अब भारत में भी खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं, जो और भी चिंता की बात है. रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रोन सबवैरिएंट के 11 नये मामले सामने आये हैं.
19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में 124 कोरोना संक्रमित
भारत में 24 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान 11 ओमिक्रोन के Sub-Variant XBB.1.5 से संक्रमित मिले, लेकिन उनमें मौजूद उप स्वरूप पहले से ही भारत में मौजूद है. बताया गया है कि इस अवधि के दौरान कुल 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई,जिनमें से 124 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले और इन सभी को पृथकवास में रखा गया.
124 संक्रमितों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए, जिसमें आये 40 मामले
खबर है कि 124 संक्रमितों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए जिनमें से 40 के नतीजे आ गए हैं. बताया जा रहा है कि 14 नमूनों में एक्सबीबी.1 सहित एक्सबीबी सब वैरिएंट मिले हैं जबकि एक नमूने में बीएफ 7.4.1 सब वैरिएंटका संक्रमण मिला है.
Also Read: Corona In China : कोरोना से कराह रहा है चीन, अस्पताल में नहीं मिल रहा बेड, ऑक्सीजन ले जाते दिखे लोग
11 Covid-19 Omicron Sub-variants have been found in international passengers between 24th Dec-3rd Jan during testing at International airports & seaports. Total of 19,227 samples tested out of which 124 international travellers were found positive & were isolated:Official Sources
— ANI (@ANI) January 5, 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नागरिकों से बेवहज घबराने से परहेज करने का आग्रह किया है, लेकिन साथ ही सतर्क रहने और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करने को कहा है.
पश्चिम बंगाल में बीएफ.7 के चार मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन वायरस के बीएफ.7 स्वरूप के चार मामले सामने आए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि हाल में अमेरिका से लौटे चार लोगों के जीनोम सीक्वेंसिंग से पुष्टि हुई कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की हालत स्थिर है. चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं जो एक ही परिवार से हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि कुल 33 लोग इन चार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. उन्होंने कहा, सभी 33 लोग स्वस्थ हैं और हम उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.