17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन में एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहा भारत, 200 करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा

केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना का टीकाकरण का आंकड़ा 200 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई.

देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या शनिवार को दो सौ करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है. मंत्रालय ने कहा कि रात दस बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई. इसमें ज्यादातर लोगों को सरकार के विशेष 75-दिवसीय टीकाकरण अभियान कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत टीके की खुराक दी गई.


जानिए आंकड़े क्या कहते हैं

मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई. अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी गई है.

WHO ने टीकाकरण पर दिया जोर

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने शनिवार को कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में जनवरी 2021 से टीके की पहली खुराक देने के बाद से इस क्षेत्र में अब तक कोविड-19 टीकों की 3 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं जोकि प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा, जैसा कि हम कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को और बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. साथ ही हमें यह सुनिश्चित करने के लिए भी हर संभव प्रयास करना चाहिए कि कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण सेवाओं के तहत दिए जाने वाले जीवन रक्षक टीकों से वंचित न रहे.

Also Read: Corona update: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 20,044 नये मामले आए सामने
जानें  इन देशों का हाल

सिंह ने आगे कहा कि कई देशों ने यह साबित किया है कि कोविड टीकाकरण के साथ नियमित टीकाकरण दर को बरकरार रखा जा सकता है या बढ़ाया जा सकता है. बयान के मुताबिक, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और थाईलैंड ने कोविड महामारी के दौरान भी डीटीपी-3 की 95 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण दर बरकरार रखी. वहीं, भूटान में 2020 के दौरान थोड़ी गिरावट देखी गई जबकि 2021 में इस देश ने 98 प्रतिशत डीटीपी-3 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें