16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, रिमोट एरिया में सूखी बर्फ में पैक होगी वैक्सीन

Covid-19 Vaccine Transportation कोरोना वैक्‍सीन को पूरे भारत में पहुंचाने को लेकर सरकार ने विशेष प्लानिंग की है. इसी के मद्देनजर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को एयरलाइंस और एयरपोर्ट को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है. इसके तहत कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग को लेकर जरूरी गाइडलाइंस जारी किया गया है.

Covid-19 Vaccine Transportation कोरोना वैक्‍सीन को पूरे भारत में पहुंचाने को लेकर सरकार ने विशेष प्लानिंग की है. इसी के मद्देनजर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को एयरलाइंस और एयरपोर्ट को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है. इसके तहत कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग को लेकर जरूरी गाइडलाइंस जारी किया गया है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार, हेल्थ वर्कर और आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए डीजीसीए ने विशेष तैयारियां की है. डीजीसीए के मुताबिक, वैक्सीन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट के अन्य विकल्प मौजूद है, लेकिन हवाई सेवा का इस्तेमाल करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

इसी के मद्देनजर ड्राई आइस में पैक वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ये गाइडलाइन जारी की गयी है. दरअसल, ड्राई आइस सामान्य वायुमंडलीय दबाव में -78 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस में बदल जाती है. इसी के मद्देनजर इसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन ने डेंजरस गुड्स के रूप में क्लासिफाई किया है.

बता दें कि भारतीय एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स ने इस काम की प्‍लानिंग पहले ही शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कोल्‍ड चेन स्‍टोरेज सेटअप किया जा रहा है, ताकि शुरुआत में करोड़ों टीकों को पहुंचाया जा सके. ऐसे में कई और एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस भी वैक्‍सीन ट्रांसपोर्टेशन की तैयारी में जुटी हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की इजाजत मिलने के साथ ही देश में जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. इससे पहले स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी मंगलवार को कहा था कि देश में दस दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है.

Also Read: ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव, तो किया जायेगा आइसोलेट

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें