स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी देश में संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 68 प्रतिशत केरल से हैं.
ICMR के डायरेक्टर डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. त्योहारों के दौरान संक्रमण के मामले ना बढ़ें इसे देखते हुए सबसे जरूरी यह है कि वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाये और जो लोग टीके को स्वीकार नहीं कर रहे हैं वे टीके लगवाएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. जिम्मेदार तरीके से यात्रा और जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाना हमारी जिम्मेदारी है.
Also Read: पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर ईडी की छापेमारी
Almost 68% of total cases reported nationally are from Kerala. Kerala has over 1.99 lakh active cases, while 5 other states – Mizoram, Andhra Pradesh, Karnataka, Tamil Nadu, Maharashtra – have more than 10,000 active cases: Rajesh Bhushan, Health Secretary pic.twitter.com/OT41MhmthD
— ANI (@ANI) September 16, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है जबकि 62 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. भारत के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा जबकि 32 जिलों में यह 5-10 प्रतिशत के बीच है.
Posted By : Rajneesh Anand