18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID बूस्टर वैक्सीन लेने से क्या आपको आ सकता है Heart Attack? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

Covid Vaccine Booster Dose: हृदय रोग और कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक के बीच संबंध को लेकर इन दिनों चर्चा जोर पकड़ रही है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई तरह के सवाल किए जा रहे है.

Covid Vaccine Booster Dose: कोविड वैक्सीन के बूस्टर खुराक के प्रभावों को लेकर इन दिनों चर्चा जोर पकड़ रही है. इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि हृदय रोग और कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक के बीच कोई निश्चित संबंध नहीं है. दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में बूस्टर खुराक के हार्ट पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे है.

कोरोना संक्रमित मरीजों के हार्ट में दिख सकता है प्रभाव

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद स्थित अमृता अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और एचओडी डॉ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि टीकाकरण के बाद मरीजों में हृदय रोग संबंधी समस्याओं के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि, इसे साबित करने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही कठिन सवाल है. वैक्सीन लेने के बाद हार्ट संबंधी शिकायत को लेकर पुष्टि करना बहुत मुश्किल है. हालांकि, डॉ विवेक ने कहा कि कोविड का हृदय पर प्रभाव पड़ सकता है और कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को हृदय संबंधी बीमारी हो सकती है.

जानिए किन्हें है हार्ट संबंधी शिकायत का खतरा

डॉक्टर विवेक ने कहा कि कोविड कई तरह से हृदय को प्रभावित कर सकता है. इसका खतरा उनमें ज्यादा पाया गया है, जिनमें पूर्व में हृदय रोग हो चुका है. उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है. दूसरे, जिन लोगों को हृदय रोग नहीं हुआ है, लेकिन मधुमेह है. उन्हें रक्तचाप हो सकता है और दिल का दौरा पड़ सकता है. ऐसे कई मामले उन मरीजों में सामने आए है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है. इसके साथ ही भले ही कोई दिल का दौरा न पड़े, लेकिन कोविड के गंभीर मरीजों में हृदय की शिथिलता, हृदय की रुकावट और विभिन्न प्रकार की तीव्र हृदय गति का कारण बनता है.

कोविड से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से दिल से संबंधित मुद्दों के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर, डॉक्टर विवेक ने कहा कि हां, यह एक बड़ा विवाद रहा है, क्योंकि घर पर बहुत सारी मौतें हो रही थीं, जब कोविड अपने चरम पर था. लोग बाहर जाने से डरते थे, लेकिन कुछ देशों से सावधानीपूर्वक विश्लेषण किए गए डेटा से पता चला है कि कोविड ने निश्चित रूप से दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा दिया है.

Also Read: Khosta-2 Virus: इंसानों को संक्रमित कर सकता है खोस्ता-2 वायरस? जानिए एक्सपर्ट की राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें