13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक 38, स्वस्थ होकर घर लौटे 133, पिछले 12 घंटे में 240 नये मरीज

COVID19 positive cases rise to 1637 in India : देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हुई और कुल 1,637 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. पिछले 12 घंटे में COVID19 के मरीजों की संख्या 240 बढ़ गयी है. अबतक 1637 जो मामले आये हैं उनमें से 38 की मौत हुई है, 133 स्वस्थ हो चुके हैं और 1466 का इलाज हो रहा है.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हुई और कुल 1,637 लोग संक्रमित पाये हैं. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. पिछले 12 घंटे में COVID19 के मरीजों की संख्या 240 बढ़ गयी है. अबतक 1637 जो मामले आये हैं उनमें से 38 की मौत हुई है, 133 स्वस्थ हो चुके हैं और 1466 का इलाज हो रहा है.

आंध्रप्रदेश से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार दिल्ली के मरकज में शामिल होकर लौटे 43 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इस बात की पुष्टि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास से हुई है. इस मरीजों के साथ ही आंध्र प्रदेश में कुल 87 कोरोना के मरीज सामने आ गये हैं.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुम्बई के 75 वर्षीय एक व्यक्ति और पालघर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की इस वायरस से मौत हो गयी है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत यहां मंगलवार को हुई. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि इस व्यक्ति ने किन स्थानों की यात्रा की और वह किन लोगों के संपर्क में आया.” उन्होंने बताया कि पालघर का रहने वाला व्यक्ति कहीं यात्रा पर नहीं गया था. आदिवासी बहुल जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 320 मामले सामने आये हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें